नशे की हालत में सलमान खान ने की थी ऐसी शर्मनाक हरकत, कैटरीना हो गई थी शर्म से पानी पानी
नई दिल्लीPublished: Aug 31, 2021 11:15:06 am
यह बात बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि सलमान और कैटरीना के बीच दूरियां आने का कारण क्या था। इस ब्रेकअप के पीछे की असली वजह क्या थी? आईए जानते हैं सलमान और कैटरीना के अलग होने की असली वजह के बारे में..


Katrina Kaif broke up with Salman Khan
नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपने अफेयर के किस्से के बारे में तो हर की नताहै कि सलमान खान से ब्रेकअप लेने के बाद कैट रणवीर कपूर के नजदीक आई थी उसके बाद वो इन दिनों विक्की कौशल को डेट कर रही है। लेकिन इनके बीच सलमान खान के साथ कैटरिना के रिश्ते जितने ज्यादा गहरे थे उतनी ही ज्यादा दोनों के दिलों में चोटे पंहुची हैं। सलमान कान की एक गंदी हरकत के चलते दोनों के बीच में आ गई दरार, जिसके बाद से दोनों के रास्ते हमेशा हमेशा के लिए अलग हो गए।