7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रितेश देशमुख की फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग में बड़ा झटका, डांसर की मौत के बाद सेट पर छाया मातम, रुकी शूटिंग

Riteish Deshmukh Raja Shivaji: रितेश देशमुख की फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग फिलहाल के लिए रोक दी गई है। डांसिंग टीम के पुरुष सदस्य की दर्दनाक मौत के बाद यह निर्णय लिया गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Apr 25, 2025

Riteish Deshmukh Raja Shivaji Update

Riteish Deshmukh Raja Shivaji Update

Riteish Deshmukh Raja Shivaji Update: एक्टर रितेश देशमुख की फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग रोक दी गई है। आज सुबह एक खबर सामने आई थी कि फिल्म की कोरियोग्राफी टीम के एक सदस्य, डांसर सौरभ शर्मा की नदी में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सौरभ बीते दो दिनों से लापता था और अब उसकी मौत की पुष्टि हो चुकी है।

फिल्म की शूटिंग कहां चल रही थी?

घटना सतारा जिले के संगम महुली गांव की है, जहां फिल्म की शूटिंग चल रही थी। शूटिंग के दौरान एक गाने को फिल्माया जा रहा था जिसमें सौरभ बतौर डांसर शामिल थे। गाने में रंग-बिरंगे गुलाल का इस्तेमाल हो रहा था। गाने की शूटिंग पूरी होने के बाद सौरभ कृष्णा नदी में हाथ धोने गया था।

नदी के तेज बहाव से अनजान सौरभ तैरने के इरादे से पानी में उतर गया, लेकिन बैलेंस खो बैठा और बह गया। दो दिन की खोजबीन के बाद उसकी मौत की जानकारी मिली, जिससे फिल्म के सेट पर शोक की लहर दौड़ गई है। फिलहाल शूटिंग रोक दी गई है और टीम इस घटना से स्तब्ध है।

फिल्म के बारे में जानें

फिल्म के बारे में बात करें तो 'राजा शिवाजी' महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। एक्टिंग करने के साथ-साथ रितेश इस फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं। फिल्म में भाग्यश्री भी अहम भूमिका में हैं। यह मराठी और हिंदी दो भाषाओं में रिलीज की जाएगी।

एक्टर के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह जल्द ही फिल्म 'रेड 2' में विलेन के किरदार में दिखाई देंगे। यह फिल्म 1 मई को रिलीज होगी। फिल्म में अजय देवगन, तमन्ना भाटिया, सौरभ शुक्ला, वाणी कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और रजत कपूर भी लीड रोल में हैं।

रितेश को खलनायक का रोल देने पर फिल्म के निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मुझे हमेशा से रितेश का काम पसंद आया है। हम सभी जानते हैं कि कॉमिक रोल हो या खलनायक की भूमिका, वह सभी किरदार शानदार तरीके से निभाते हैं। वह असल में बेहतरीन कलाकार हैं। पिछले साल मैंने उनके साथ एक सीरीज में काम किया था, जिसमें उन्होंने अहम किरदार निभाया था। तब मैंने तय कर लिया था कि मैं भविष्य में एक बार जरूर उनके साथ काम करूंगा।"

उन्होंने बताया, "'रेड 2' की स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद मैं उनसे मिला और उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई। उन्हें यह काफी पसंद आई, उन्हें खलनायक का किरदार काफी अच्छा लगा और इस तरह वह फिल्म में शामिल हुए। मुझे बहुत खुशी है कि वह फिल्म का हिस्सा हैं।"