
sacred games kubbra sait play transgender give scenes without clothes
6 जुलाई को सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स रिलीज हुआ है। तभी से इस सीरीज को लेकर खबरें आ रही हैं। स्टारर नेटफ्लिक्स दिखाए जाने वाली इस सीरीज को देखने के लिए हर कोई उत्सुक है। सेक्रेड गेम्स का ट्रेलर भी सामने आ चुका है जिसमें सैफ और नवाज की एक्टिंग लाजवाब है। पर हर इन दोनों से ध्यान हटाया जाए तो वेबसीरीज में कोई और भी है जिसने सारा ध्यान अपनी ओर आकर्षित करवा लिया है। और वो है ट्रांसजेंडर का रोल कर रही कुब्रा सैत। उनकी एक्टिंग का हर कोई कायल हो रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सीरीज के लिए उन्होंने एक न्यूड सीन दिया। जिसका किस्सा बड़ा दिलचस्प है।
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं नवाजुद्दीन सिद्दीकी 🎂💥🎉🎊🎈 Happy Birthday to you 🎂🎂 Nawazuddin Siddiqui #happy #birthday
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
कुब्रा ने बताया कि जब वह सीरीज को लेकर बात करने गई तो निर्देशक अनुराग कश्यप ने उन्हें कई बाते बताईं। उन्होंने कहा, 'ऑडिशन में ही मुझे ये बता दिया था कि फिल्म में मुझे एक फ्रंट न्यूड सीन करना होगा। जो बहुत खूबसूरती से फिल्माया जाएगा। जब ये सीन शूट हो जाएगा तब तुम्हे पता चलेगा कि ये कितना जरूरी था। अब जाहिर है जब तुम एक ग्रेट टीम के साथ काम करती हो तो तुम कभी गलत नहीं हो सकती।'
कुब्रा ने आगे बताया,' अनुराग ने मुझसे ये न्यूड सीन करीब 7 बार करवाया। हर बार सीन शूट करने के बाद वो मेरे पास आते और कहते, मैं तुमसे ये सीन कई बार करवाउंगा। सॉरी हां। बस एक बार और, सिर्फ एक बार और मैं वो सीन करती रही। इस सीन के शूट होने के बाद अनुराग ने मुझसे कहा प्लीज मुझसे नफरत मत करना। मुझे पता है कि तुम मुझसे नफरत करती हो प्लीज ऐसा मत करना।'
गौरतलब है कि सेक्रेड गेम्स का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप ने मिलकर किया है। इस सीरीज की कहानी 80 के दशक की है जो सरताज सिंह यानी सैफ अली खान के ईर्द-गिर्द घूमती है जो कि मुंबई पुलिस के एक अफसर का किरदार निभा रहे हैं। उनका का एक ही दुश्मन है और वो है गणेश गायतोंडे। गणेश खुद को गॉड समझता है। बता दें ये कहानी विक्रम चंद्रा के बेस्ट सेलिंग नॉवल से इंस्पायर्ड हैं हालांकि इसमें कई बदलाव किए गए हैं। नवाज सीरीज में अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका निभा रहे हैं।
Published on:
12 Jul 2018 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
