
saif ali khan reveal that sara ali khan drink alcohol with him
बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सैफ अली खान की बेटी जल्द ही फिल्म कैदारनाथ से बॅालीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसी के साथ वह अपनी अगली फिल्म सिंबा की शूटिंग में भी जुट गई हैं। हाल में सैफ से सारा को लेकर खास बातचीत की गई जिसमें उन्होंने के बड़ी बात मीडिया संग शेयर की।
#fashion #followme #fun #sun #like #friends #beautiful #glam #style #pretty #shushant
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
तो नवाब खान ने हाल ही में हुए इंटरव्यू में सारा के साथ अपने रिश्ते को लेकर अपने बयान दिया। बातचीत के दौरान सैफ ने कहा कि, 'अभिनेत्री बनने के सारा के फैसले से मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं था। क्योंकि उनका ध्यान हमेशा से ही सिनेमा की ओर रहा है। मेरा मानना है कि हम अपनी किस्मत खुद लिखते हैं। जब सारा पैदा हुई थीं तब मैं काफी यंग था । हम अच्छे दोस्त हैं । हम दोनों कभी-कभी साथ में ड्रिंक करते हैं । अगर हम दोनों को कोई साथ में कास्ट करता है तो ये थोड़ा अजीब होगा । मैं अपने करियर से संतुष्ट हूं। सिनेमा एक ऐसा मंच है जहां आप खुद को साबित कर सकते हैं।'
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
इसके अलावा सैफ ने करीना को लेकर बात करते हुए कहा कि, 'कुछ लोग कहते थे कि करीना मां बन गई हैं, इसलिए अब उनकी फिल्में हिट नहीं होंगी। लेकिन ये सच नहीं है । मेरी मां ने भी 60s में कई हिट फिल्में दी हैं।'
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
बता दें सारा की केदारनाथ 28 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया हैं। इसी के साथ जल्द ही सारा रणवीर सिंह के साथ सिम्बा में भी नजर आएंगी। यह फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होगी।
Published on:
20 Jul 2018 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
