अब साउथ की इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिखे सलमान
Published: Jan 21, 2022 04:00:32 pm
सोशल मीडिया पर कुछ देर पहले सलमान खान ने एक सिंगल सॉन्ग 'मैं चला' का टीजर रिलीज किया है। इस गाने की खासियत यह है कि सलमान खुद इसमें फीचर होंगे और उनका साथ देंगी तेलुगु अभिनेत्री प्रज्ञा जायसवाल। ये गाना उनके फैंस के लिए एक विजुअल ट्रीट की तरह होने वाला है।
सलमान खान ने साल 2022 में एक खास प्रोजेक्ट के लिए भूषण कुमार से हाथ मिलाया है। अब जल्द ही सलमान खान अपने फैंन के लिए एक खास तौहफा लेकर आने वाले हैं। अगर आप सलमान खान के फैंन हैं तो अपना दिल थाम कर बैठ जाइए, क्योंकि आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये गाना 1 दिन बाद ही यानी की कल 22 जनवरी को रिलीज होने वाला है।