
sanju
जल्द ही बॅालीवुड की धमाकेदार फिल्म संजू रिलीज होने वाली है। संजय दत्त की कहानी पर आधारित इस फिल्म के लिए सभी स्टार्स काफी एक्साइडेड हैं। इन दिनों लगातार फिल्म के पोस्टर्स सामने आ रहे हैं। हर स्टार फिल्म में एक खास किरदार निभाता दिखाई दे रहा है। तो आइए जानते हैं इन पोस्टर्स के पीछे छिपी कहानियां।
5 लुक में जानें संजय की कहानी
कलरफुल टी-शर्ट वाला लुक संजय दत्त का उस दौरान था जब वह रॅाकी।
ब्लू टी शर्ट में संजय की यह उस दौरान का लुक है जब वह खलनायक फिल्म में नजर आए थे।
इस लुक को तो लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं। यह उस दौरान की तस्वीर है जब संजय फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में काम कर रहे थे।
काले कुर्ते में संजय का यह लुक उस दौरान चर्चा में आया था जब वह फिल्म वास्तव में काम कर रहे थे।
इसके बाद आया वो दौर जब उन्हें जेल जाना पड़ा। जेल में संजय इस गैटअप में रहा करते थे।
जेल से निकलते वक्त कुछ इस लुक में नजर अाए थे संजय दत्त।
Updated on:
30 May 2018 10:00 am
Published on:
30 May 2018 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
