scriptSara Tendulkar Shubman Gill morphed Photo Viral after deepfake viral o | रश्मिका और कैटरीना के बाद अब सारा की इस क्रिकेटर संग डीपफेक फोटो वायरल, इंडस्ट्री में मचा हड़कंप | Patrika News

रश्मिका और कैटरीना के बाद अब सारा की इस क्रिकेटर संग डीपफेक फोटो वायरल, इंडस्ट्री में मचा हड़कंप

locationमुंबईPublished: Nov 08, 2023 09:30:34 am

Submitted by:

Kirti Soni

Sara Tendulkar & Shubman Gill morphed Photo Viral: रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ के बाद सारा तेंदुलकर की डीपफेक फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल। सारा तेंदुलकर की क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ मॉर्फड फोटो वायरल होने से मचा हड़कंप।

 

sara_tendulkar_shubman_gill_morphed_photo_viral.jpg
Sara Tendulkar & Shubman Gill morphed Photo Viral: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का हाल ही में एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जारा पटेल के चेहेर पर एडिट कर एक्ट्रेस का चेहरा जोड़ा गया। वीडियो के वायरल होते ही एक्ट्रेस के फैन्स और कुछ अन्य सेलेब्स डीपफेक के खिलाफ आवाज उठाने लगे। रश्मिका के बाद टाइगर 3 के एक सीन से कैटरीना कैफ का भी एडिटिड फोटो वायरल हुआ। रश्मिका-कैटरीना के बाद अब सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का एक पफेक/ एडिटेड फोटो क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ वायरल हो रहा है। सारा की फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के ताबड़तोड़ रिएक्शन आ रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.