5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बेशर्म रंग’ पर विवाद के बाद अब Shah Rukh-Deepika के नए गाने ‘झूमे जो पठान’ पर आ रहा लोगों का ऐसा रिएक्शन!

Jhoome Jo Pathan Song Reaction: आज शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) का एक और गाना 'झूमे जो पठान' रिलीज हो चुका है। इससे पहले इस फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते फिल्म के इस गाने को लोगों का ऐसा रिएक्शन मिल रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Dec 22, 2022

Jhoome Jo Pathan Song Reaction

Jhoome Jo Pathan Song Reaction

Jhoome Jo Pathan Song Reaction: बॉलीवुर किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और एक्ट्रेस दीपिका | पादुकोण (Deepikar Paritikone) की फिल्म 'पठान' (Pathaani के पहले गाने बेशर्म रंग (Besharam Rang) पर विवादों का | दौरा नहीं कि फिल्म का दूसरा गाना झूमे जो पठान (Thoome Jo Pathan) कुछ देर पहले रिलीज किया गया है। इस गाने को भी शाहरुख और दीपिका पर ही फिल्माया गया है। इतना ही नहीं गाने के शिक्षान का महज चंद सकेट्स पर इसे हजारों की संख्या में व्यूज के साथ-साथ लाइन और कमेंट्स मिल रह है। गाने के बोल से लेकर दोनों स्टारों के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही गाने में दोनों के डांस स्टेप्स और दीपिका के मूल्य के लोग कायल हो रहे है।


SRK की फिल्म का ये गाना अपने आप में तिरिक्स और यूनिक की परफेक्ट कॉकटेल है, ओ लोगों के बीच न पैदा करने में कामयाब रहा। लोग इस गाने को बार-बार चुन सकते हैं। गाने को राज फिल्म्स के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किय गया है, जिसपर बंद ही मिनटों में 1,886,126 व्यूज आ चुके हैं। इन कोट्स सेक्शन में लोग इस गाने की जमकर तारीफें कर रहे है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी गाने को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

लोगों का कहना है कि साहरुख खान की हर फिल्म के गानों की तरह इस फिल्म के इस गाने ने भी उनके दिल में अपनी अलग जगह बना ली है। साथ ही इस गाने को अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और सुकृति कक्कड़ अपनी आवाज दी है। हालांकि, अरिजीत सिंह की आवाज के तो लोग पहले से ही दीवाने हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि उनकी आवाज ने गाने में जान सी डाल दी है, जिसपर लोग झूमने को मजबूर हो जाएं।

यह भी पढ़ें:Avatar 2 Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर 'पैंडोरा' लिख रहा नई दास्तां, छठे दिन की इतनी कमाई


वहीं अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात करें तो, इसको विशाल शेखर (Vishal Shekhar) ने संगीत दिया है। गाने को अरिजीत सिंह और सुकृति कक्कड़ ने मिलकर गाया है। गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। गाने में दीपिका और शाहरुख के डांस मूव्स ने कमाल के हैं, जिन्होंने लोगों का दिल ही जीत लिया है। गाने के रिलीज होने के अंदर ही ये गाने हर किसी की जुबां पर आ चुका है।

जहां फैंस की नजर लगातार इस गाने पर बनी हुई है वहीं ट्रोलर्स भी इस गाने के रिलीज होने के फिराक में लगे हुए थे। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि ये है कि क्या 'पठान' के पहले गाने 'बेशरम रंग' की तरह इस गाने पर भी विवाद को जन्म दिया जाएगा या नहीं? और क्या इस गाने पर भी किसी तरह की सियासत देखने को मिलेगी?

यह भी पढ़ें: पठान का दूसरा गाना झूमे जो पठान हुआ रिलीज़, गाने में दीपिका-शाहरुख की दिखी जबरदस्त कैमिस्ट्री