Viral: शाहरुख खान की फिल्म के सॉन्ग झूमे जो पठान पर क्रिकेटर इरफान पठान के 1 साल के बेटे ने किया जोरदार डांस
नई दिल्लीPublished: Mar 23, 2023 09:43:22 pm
Irfan Pathan son dancing on Jhoome Jo Pathaan: 'ये तुमसे ज्यादा टैलेंटेड है', क्रिकेटर इरफान पठान के छोटे पठान का डांस देखकर शाहरुख खान ने उड़ाई इरफान खान की खिल्ली। इरफान के छोटे बेटे ने जोरदार ठुमके से इंप्रेस होकर किंग खान ने दिया ऐसा रिएक्शन, जिसे सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।


Irfan Pathan son dancing on SRK Pathaan Movie Song Jhoome Jo Pathaan
Shah Rukh Khan reacts to Irfan Pathan: सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद 'पठान' अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। ओटीटी प्राइम वीडियो पर रिलीज होते ही इसका क्रेज और भी ज्यादा बढ़ गया है। शाहरुख खान की फिल्म के कई गानों पर ढेर सारे रील्स और वीडियोज बन रहे हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के बेटे का डांस भी इंटरनेट पर छाया हुआ है। क्यूट डांस पर शाहरुख खान ने भी कमेंट किया है। यह क्यूट नन्हा फैन कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के नन्हे मंचकिन हैं यानी कि उनके छोटे से बेटे छोटे पठान। क्रिकेटर इरफान पठान के सबसे छोटे बेटे ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के पॉपुलर सॉन्ग 'झूमे जो पठान' (Jhoome Jo Pathaan) गाने पर जोरदार ठुमके लगाए। जिसको देखकर किसी का भी दिल इस छोटे पठान पर आ जाएगा। शाहरुख खान को इरफान के नन्हें पठान का डांस इतना पसंद आया कि उन्होंने छोटे पठान की तारीफों के पुल बांध दिए। क्रिकेटर इरफान के मजे लेते हुए शाहरुख खान ने बोला कि 'ये तुमसे ज्यादा टैलेंटेड है'।