scriptShamita Shetty new boyfriend amir ali kiss Video viral | शमिता की जिंदगी में हुई इस खास शख्स की एंट्री, कैमरों से बचते हुए 'किस' करते आए नजर | Patrika News

शमिता की जिंदगी में हुई इस खास शख्स की एंट्री, कैमरों से बचते हुए 'किस' करते आए नजर

locationनई दिल्लीPublished: Jan 29, 2023 02:32:23 pm

Submitted by:

Riya Jain

2021 में शमिता ने, बिग बॉस ओटीटी पर मशहूर एक्टर राकेश बापट को डेट किया था। लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला। अब एक नई वीडियो सामने आ रहा है। इसमें वह किसी और शख्स के साथ क्लोज होती नजर आईं।

shamita-shetty759.jpg

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रहीं शमिता शेट्टी ( Shamita Shetty ) इन दिनों लाइम लाइट से दूर दिख रही हैं। बिग बॅास ( Bigg Boss ) के बाद से वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बिजी हैं। साल 2021 में शमिता ने, बिग बॉस ओटीटी पर मशहूर एक्टर राकेश बापट को डेट किया था। लेकिन अब एक नई वीडियो सामने आ रहा है। इसमें वह किसी और शख्स के साथ क्लोज होती नजर आईं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.