scriptSocial Media Trending with The King Who is Prabhas Jr NTR Ramcharan Virat Kohli Ranbir Kapoor Salman Khan Shah Rukh Khan Hrithik Roshan Aamir Khan | सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है किंग, सच्चाई जानकर झन्ना जाएगा सिर ! | Patrika News

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है किंग, सच्चाई जानकर झन्ना जाएगा सिर !

locationनई दिल्लीPublished: Mar 15, 2023 04:47:18 pm

The King: सोशल मीडिया पर जोरो से ट्रेंड कर रहा है 'द किंग', इसके पीछे कई वजह हैं जिसे जानकर आपका सर जरूर झन्ना जाएगा।

The King
Who is the The King Of Bollywood
The Kings: सोशल मीडिया पर जोरो पर ट्रेंड कर रहा है (The King)। इसके पीछे कई सेल्बस का नाम सामने आ रहा है। जिसमें शामिल हैं भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली, बॉलीवुड किंग खान यानी की शाहरुख खान, बाहुबली फेम साउथ एक्टर प्रभास, सलमान खान, ऋतिक रोशन, आरआरआर के दोनों सपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा। अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर सोशल मीडिया पर यह क्यों ट्रेंडिंग पर है 'द किंग'। दरअसल, सोशल मीडिया पर हर एक फैंस के अलग-अलग स्टार्स फेवरिट लिस्ट में हैं। जिनमें एनिमल लुक में रणबीर कपूर, फाइटर लुक में ऋतिक रोशन, जवान लुक में शाहरुख खान, प्रोजेक्ट के एक्टर प्रभास, टाइगर 3 के सलमान खान। इन सभी के अलावा दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली को उनके फैंस क्रिकेट की दुनिया का किंग मानते हैं। सभी फैंस के लिए उनके स्टार किसी किंग से कम नहीं है। हर एक फैन सोशल मीडिया साइट पर अपने पसंदीदा एक्टर की फोटो पोस्ट करके टैग कर रहा है द किंग। क्योंकि फैंस की नजरों में उनका फेवरेट एक्टर ही है बॉलीवुड का किंग। यह सभी एक्टर्स अपनी अपकमिंग मूवीज को लेकर भी ट्रेंड कर रहें हैं। तो चलिए जानते है कि कौन सा एक्टर अपनी किस फिल्म को लेकर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.