
रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' ने दूसरे दिन किया कमाल
Swatantrya Veer Savarkar Day 2: शनिवार को 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' ने उम्मीद टूटने से बचा ली। फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन डबल कमाई की है। रणदीप हुड्डा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एक्टर ने वीर दामोदर सावरकर का रोल निभाया है, वही अंकिता लोखंडे उनकी पत्नी यमुनाबाई बनी हैं। कमाल निर्देशन की वजह से फिल्म को IMDb पर 10/10 रेटिंग मिली है। ऐसे में शुक्रवार को इस फिल्म ने गिरावट के बाद शानिवर को शानदार वापसी की। इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है।
Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' ने दूसरे दिन यानी पहले शनिवार को 2.25 करोड़ का बिजनेस किया है जो पहले दिन के मुकाबले कई ज्यादा है। ओपनिंग पर इस फिल्म ने 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 3.31 करोड़ हो गया है।
रणदीप हुड्डा की इस फिल्म का बजट लगभग 20 करोड़ बताया जा रहा है। इस फिल्म से वीकेंड पर जो उम्मीदें थी उन सभी पर फिल्म खरी उतरती नजर आ रही है, रविवार को भी फिल्म एक नया इतिहास रच सकती है और होली की छुट्टी की फायदा उठा सकती है।
Published on:
24 Mar 2024 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
