7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन फिल्मों और सीरीज के आगे फीका हैं हॉरर जॉनर, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर पिक्चर्स का देखें अनोखा जलवा

OTT Release Films: इन फिल्मों के आगे फीका हैं हॉरर जॉनर, क्योंकि इनमें कोई भुत-प्रेत और अंधेरी रातों का भयानक सस्पेंस नहीं है, बल्कि इसमें थ्रिलर का अनोखा जलवा है। ये फिल्में दर्शकों को सस्पेंस के साथ-साथ मनोरंजन के नया ढंग दिखाएगी…

3 min read
Google source verification
इन फिल्मों के आगे फीका हैं हॉरर जॉनर, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर हिट मूवी का देखें अनोखा जलवा

सस्पेंस और थ्रिलर से भरी फिल्में (सोर्स: X)

OTT Release Films: OTT पर इस हफ्ते धमाकेदार रिलीज का सिलसिला शुरू होने वाला है और दर्शकों के लिए बहुत कुछ खास होने को तैयार है। बता दें कि बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ मनोरंजन का ताजा पोटल 10 अक्टूबर यानी आज से खुलने जा रहा है, जब कई हिट फिल्मों और सीरीज का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आना तय है। तो आइए जानें इस हफ्ते कौन‑कौन सी रिलीज आपको स्क्रीन पर देखने को मिलेंगी…

वॉर 2 (War 2)
कहां देखें- 10 अक्टूबर Netflix

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर बड़ी फिल्म 'वॉर 2' भी ओटीटी पर दस्तक दे रही है। ये मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा है, जिसे बड़े पर्दे के बाद अब दर्शक अपने घर पर देख सकेंगे।

मिराई (Mirai)
कहां देखें- 10 अक्टूबर, JioHotstar

तेजा सज्जा की ये सुपरहीरो फिल्म बॉक्स‑ऑफिस पर हिट रही थी और अब 10 अक्टूबर से जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है। जिन्होंने बॉक्स ऑफिस में नहीं देखी, वे आराम से ओटीटी पर इसे देख सकते हैं।

कुरुक्षेत्र (Kurukshetra)
कहां देखें- 10 अक्टूबर Netflix

महाभारत की कहानी को नए और एनिमेटेड अंदाज में पेश करने वाली है। दरअसल, सीरीज में युद्ध को 18 मुख्य योद्धाओं की नजर से दिखाया गया है, जो दर्शकों को एक अलग अनुभव देगी।

स्थल (Sthal)
कहां देखें-10 अक्टूबर ZEE5

जयंत दिगंबर सोमलकर निर्देशित मराठी फिल्म/सीरीज 'स्थल' है। नंदिनी चिकटे द्वारा निभाया गया ये प्रोजेक्ट ग्रामीण भारत की अरेंज मैरिज की परंपरा को उभारता है।

सर्च: द नैना मर्डर केस (Search:The Naina Murder Case)
कहां देखें- 10 अक्टूबर JioHotstar

कोंकणा सेन शर्मा की मेन रोल वाली ये थ्रिलर सीरीज भी 10 अक्टूबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज की कहानी और अभिनय दर्शकों को बांधे रखने का दावा करती है।

रैम्बो (Rambo )
कहां देखें- 10 अक्टूबर Amazon Prime

अरुलनिथी की बायोपिक/स्पोर्ट्स‑ड्रामा फिल्म 'रैम्बो' की ओटीटी रिलीज सन एनएक्सटी पर 10 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। ट्रेलर में एक्शन और इमोशन का अच्छा कॉम्बों है।

परम सुंदरी ( Param Sundari)
कहां देखें-24 अक्टूबर Amazon Prime

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के बाद 24 अक्टूबर को ओटीटी पर आ गई है। नए जोड़ी की ऑन‑स्क्रीन केमिस्ट्री देखने लायक रही थी।

ये हफ्ता ओटीटी प्रेमियों के लिए भरपूर विकल्प लेकर आया है। साथ ही एक्शन, ऐनिमेशन, थ्रिलर, पारिवारिक और स्पोर्ट्स ड्रामा, सभी का स्वाद मिल रहा है।