12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Thugs of Hindustan: मंगल से आमिर का एक और दंगल शुरू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का ट्रेलर 27 सितम्बर को रिलीज किया जा सकता है।

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Sep 17, 2018

thugs of Hindustan

thugs of Hindustan

फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' को लेकर करीब डेढ़ साल से चर्चा है। इस फिल्म के लिए यशराज फिल्मस आने वाले मंगलवार से अपना अभियान शुरू कर रहा है। जानकारी के मुताबिक फिल्म के छह मुख्य किरदारों को लेकर छह मोशन पोस्टर बनाये गए हैं, जिन्हें हर दिन एक-एक कर जारी किया जाएगा। इन पोस्टर्स से किरदारों का इंट्रोडक्शन होगा। इस फिल्म में पहली बार दो दिग्गज कलाकार यानी अमिताभ बच्चन और आमिर खान एक साथ काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- वीरे दी वेडिंग' के इस एक्टर ने टीवी एक्ट्रेस एकता कौल से रचाई शादी, तस्वीरें आई सामने

आज हो सकता है फर्स्ट लुक पोस्टर जारी

इन दोनों के साथ कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख का भी अहम किरदार है। इनके अलावा रोनित रॉय, अब्दुल कादिर अमीन और सत्यदेव कांचराना भी हैं। जानकारी के मुताबिक आज यानी सोमवार को फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया जा सकता है लेकिन उसमें किरदारों का खुलासा शायद न हो। वैसे अभी तक यशराज ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं दी है। साथ ही इस फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक ये भारत के ठगों के कबीले की कहानी होगी। वो समुद्री लुटेरों की तरह का कोई कारनामा करेंगे। कहानी ठगों के पीढ़ियों की है।

यह भी पढे- Mandir Wahi Banayenge Trailer: चिंटू और निधि झां की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री, अयोध्या की है कहानी

यह भी पढे- Rangtaari Song: 'लवरात्रि' के नए गाने 'रंगतारी...' ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, तेजी से हो रहा वायरल

इस दिन हो सकता है ट्रेलर रिलीज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का ट्रेलर 27 सितम्बर को रिलीज किया जा सकता है क्योंकि उस दिन यश चोपड़ा का जन्मदिन है। इस साल दिवाली के मौके पर 7 नवंबर को रिलीज हो रही 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढे- औकात से बढ़कर कभी मत सोचना मेरे भाई : अमिताभ बच्चन

यह भी पढे- Gori Tohar Kamar Lachkauwa Song Teaser: निरहुआ संग आम्रपाली की क्या खूब दिखी कैमिस्ट्री, वीडियो वायरल