1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तू झूठी मैं मक्कार’ भी ‘पठान’ के सामने गिरी धड़ाम, छठे दिन कमाई में आई भारी गिरावट

Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 6: लव रंजन निर्देशित रॉम-कॉम फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' भी 'पठान' के सामने धड़ाम से गिरी। फिल्म के छठे दिन की कमाई में आई भारी गिरावट।

2 min read
Google source verification
tjmm_day_6_collection.jpg

Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 6

TJMM Box Office Collection: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' भी बाकी रिलीज हुई फिल्मों की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर गई है। जिसकी वजह है पठान। 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' का ही जादू है कि अभी भी फिल्म 48वें दिन भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म की लगातार सक्सेस थमने का नाम नहीं ले रही है। तो वहीं पठान के बाद रिलीज हुई बाकी फिल्मों की तरह ही तू झूठी मैं मक्कार भी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। पठान के बाद कार्तिक आर्यन की शहजादा, अक्षय कुमार की सेल्फी के बाद अब रणबीर कपूर श्रद्धा कपूर की तू झूठी मैं मक्कार भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। रणबीर कपूर की फिल्म 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। लेकिन फिल्म की कमाई में छठे दिन भारी गिरावट देखने को मिल रही है। चलिए जानते है कि फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने छठे दिन कितने करोड़ की कमाई की है।


(TJMM) का वीकेंड कलेक्शन जितना अच्छा था उतनी ही सोमवार के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि आंकड़ों की मानें तो फिल्म का कलेक्शन बाकी रिलीज हुई फिल्मों के मुकाबले ज्यादा कम नहीं हुआ है। लव रंजन द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के अलावा डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर ने भी अहम रोल निभाया है।

यह भी पढ़ें : ऑस्कर जीतने के बाद नहीं आया घमंड, इसलिए राम चरण हैं सभी की पहली पसंद

200 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म (tu jhoothi main makkar collection) 8 मार्च यानी होली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों का प्यार तो मिल रहा है, लेकिन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) के मुकाबले बहुत कम।


रणबीर कपूर श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्‍कार' (Tu Jhoothi Main Makkar) को रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो गए है। फिल्म (TJMM Box Office Collection) की कमाई में अब भारी गिरावट देखे को मिल रही है। बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, तू झूठी मैं मक्कार ने छठे दिन यानी सोमवार को 7 करोड़ रुपए की कमाई की है। जबकि फिल्म (Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection) का कुल कलेक्शन 77.24 करोड़ नेट हो गया है, जो कि फिल्म की कास्ट के लिए अच्छा और बुरा दोनों है। कमाई की बात करें तो पहले दिन 15.71 करोड़, दूसरे दिन 10.34 करोड़, तीसरे दिन 10.52 करोड़, चौथे दिन 16.57 करोड़ और पांचवे दिन 17.08 करोड़ की कमाई की थी। वहीं वीकेंड के बाद कुल कलेक्शन 70 करोड़ से ज्यादा हो गया था। लेकिन सोमवार को आइ भारी गिरावट ने फैंस को हैरान कर दिया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर आखिरी बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म है 'एनिमल' (Animal)। जिसका दमदार पोस्टर देखकर फैंस बेहद खुश हैं, और उम्मीद कर रहें हैं कि रणबीर की फिल्म एनिमल एसआरके की फिल्म पठान से भी सुपर डुपर हिट साबित हो।

यह भी पढ़ें: Oscars 2023: दीपिका पादुकोण का गॉर्जियस ऑस्कर रेड कार्पेट लुक