13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिपुरुष पर शक्तिमान के कमेंट से नाराज हुई उर्फी जावेद, कहा- इस आदमी को जेल में डालो

Urfi Javed: आदिपुरुष पर मुकेश खन्ना के कमेंट से उर्फी जावेद भड़की हुई है। उर्फी ने शक्तिमान को जेल में डालने की बात तक कह डाली।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Neel Kamal

Jun 22, 2023

Urfi Javed angry with Mukesh Khanna comment on Adipurush

Urfi Javed, Adipurush Poster, Mukesh Khanna


Urfi Javed:
आदिपुरुष को लेकर काफी बयानबाजी हो रही हैं। रामायण की स्टारकास्ट ने भी फिल्म को लेकर नाराजगी जताई थी। वहीं, शक्तिमान उर्फ मुकेश खन्ना ने भी फिल्म को लेकर कुछ कमेंट किए। उन्होंने कहा कि 'आदिपुरुष' बनाने वालों को 50 डिग्री तापमान पर ज़िंदा जला देना चाहिए।

मुकेश खन्ना के इस कमेंट पर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, अब उर्फी जावेद ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

उर्फी जावेद ने मुकेश खन्ना के बयान पर दिया रिएक्शन
उर्फी ने मुकेश खन्ना के कमेंट पर ट्वीट करते हुए लिखा- "यार ये आदमी पूरा पागल है, मैं मानती हूं कि फिल्म थोड़ी बुरी है, लेकिन कृपया दोस्तों, किसी को जलाना मत, वास्तव में मुझे लगता है कि लोगों को हिंसा के लिए भड़काने के लिए इस आदमी को सलाखों के पीछे होना चाहिए।"

मुकेश खन्ना का बयान
मुकेश खन्ना ने कहा, "सबसे बड़ी गलती ओम राउत की है। फिर आते हैं मुंतशिर.. जो कहते हैं कि बड़े राइटर हैं। उनकी बचकानी बातें सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा। मुझे लगा था कि इतनी आलोचना के बाद ये लोग मुंह छुपाएंगे। लेकिन ये आगे आकर अलग-अलग सफाई दे रहे हैं। कह रहे हैं कि वाल्मीकि जी का वर्ज़न था, फिर उसके बाद में तुलसीदास जी का वर्ज़न था, फिर रामानंद जी का वर्ज़न था, उसके बाद हमारा वर्ज़न है। नैं पूछता हूं कि अपना वर्ज़न बनाने वाले आप होते कौन हैं.."