scriptBOX OFFICE COLLECTION: सुई-धागा के पहले दिन की कमाई आई सामने, कमा डाले इतने करोड़… | varun dhawan anushka sharma sui dhaaga first day box office collection | Patrika News
बॉलीवुड

BOX OFFICE COLLECTION: सुई-धागा के पहले दिन की कमाई आई सामने, कमा डाले इतने करोड़…

बताया जा रहा है कि पहले दिन सुई-धागा की बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत रही।

मुंबईSep 29, 2018 / 02:40 pm

Riya Jain

varun dhawan anushka sharma sui dhaaga first day box office collection

varun dhawan anushka sharma sui dhaaga first day box office collection

बॅालीवुड फिल्म ‘सुई-धागा’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में एक्टर वरुण धवन और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदार निभा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पहले दिन सुई-धागा की बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत रही। अब उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड के बाकी बचे हुए दो दिन कमाई की रफ्तार तेज होगी।

sui-dhaaga

बता दें बॅाक्स ऑफिस के मुताबिक ‘सुई धागा’ ने ओपनिंग डे पर 8.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। यह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ और अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ की तरह शुरुआत कर पाई। फिल्म देश में लगभग 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। इस फिल्म की कहानी मजदूरी और नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ योजना पर आधारित है।

sui-dhaaga

‘सुई-धागा’ की कहानी

इस फिल्म की कहानी दो किरदार ममता और मौजी के इर्द- गिर्द घूमती है। मौजी (वरुण धवन) की पत्नी है ममता (अनुष्का शर्मा)। कहानी की शुरुआत होती हैं जब मौजी जहां काम करता है वह जगह ममता को पसंद नहीं आती। इस कारण वह काफी उदास रहने लगती है। जब मौजी उससे इस बारे में बात करता है तो ममता उसे ये काम छोड़ कुछ अपहै फिल्म ‘सुई-धागा’।

ये भी पढ़ें: ये शख्स था अमिताभ का दूसरा पिता, पर मरते वक्त बिग बी ने उनके साथ किया था ऐसा सलूक!

sui-dhaaga

ना करने की सलाह देती है। मौजी बहुत अच्छा दर्जी होता है। उसके बाप-दादा कारीगरी जानते थे। ऐसे में मौजी और ममता दोनों मिलकर सिलाई का काम शुरू करते हैं। अपने काम को दोनों मिलकर और कड़ी मेहनत के साथ करते हैं और सफल होते हैं। उस दौरान उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। इसी कहानी पर आधारित है फिल्म ‘सुई-धागा’।

 

Home / Entertainment / Bollywood / BOX OFFICE COLLECTION: सुई-धागा के पहले दिन की कमाई आई सामने, कमा डाले इतने करोड़…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो