8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर में शांति नहीं रणनीतिक चुप्पी थी…पहलगाम आतंकी हमले को लेकर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का बड़ा दावा

Pahalgam Terror Attack:‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा मैं अमित शाह से आग्रह करता हूं कि वे कश्मीर और बंगाल दोनों को तुरंत सुरक्षित करें।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Apr 23, 2025

Vivek Agnihotri Pahalgam Terror Attack

Vivek Agnihotri Pahalgam Terror Attack

Vivek Agnihotri Pahalgam Terror Attack: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आतंकवादी हमले में 28 निर्दोष लोगों की मौत हो चुकी है। पूरा भारत शोकमय है।

इस बीच ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने दावे में क्या कहा, आइए जानते हैं।

अग्निहोत्री: अमित शाह कश्मीर और बंगाल को तुरंत सुरक्षित करें

फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा, “OMG.OMG.OMG. मैं अभी शिकागो पहुंचा और इस अमानवीय त्रासदी के बारे में जाना। मुझे लंबे समय से इसकी आशंका थी। मैं हमेशा से कहता रहा हूं- कश्मीर में शांति नहीं थी, यह एक रणनीतिक चुप्पी थी।”

अग्निहोत्री ने आगे लिखा, “मैं अमित शाह से आग्रह करता हूं कि वे कश्मीर और बंगाल दोनों को तुरंत सुरक्षित करें, इससे पहले कि कोई और त्रासदी घटित हो। मैं उनकी चालें जानता हूं। यह हमें हमेशा परेशान करेगा!”

विवेक अग्निहोत्री आखिर कहना क्या चाहते हैं?

विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का गुस्सा स्वाभाविक है। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दरअसल वो कहना चाहते हैं कि कश्मीर में शांति बस दिख रही थी, आतंकी घात लगाए बस चुप बैठे थे। यह कायरतापूर्ण हमला उनकी सोची-समझी चाल का हिस्सा है। मैं उनकी चालें जानता हूं। इससे पहले कि कोई और बड़ी घटना घटित हो। मैं अमित शाह से निवेदन करता हु कि फौरन कश्मीर और बंगाल को सुरक्षित करें।

यह भी पढ़ें: ‘तुम सुरक्षित ही रहते क्योंकि तुम मुस्लिम हो…’ दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम के कश्मीर वेकेशन पोस्ट पर भड़के लोग

अग्निहोत्री का लेटेस्ट पोस्ट आया सामने

आतंकी हमले को लेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘2 साल पहले नादिमर्ग (Nadimarg) में हिंदुओं को लाइन में खड़ा करके गोली मारी गई थी। आज पहलगाम में पर्यटकों का कत्लेआम हो रहा है। वही खून-खराबा। वही घाटी। वही सन्नाटा।

‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) सिर्फ़ सिनेमा नहीं था, यह एक चेतावनी थी। इस नरसंहार को कब तक नजरअंदाज किया जाएगा?’