scriptWhen Amitabh bachchan had hit vinod khanna chin with a glass | शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की एक गलती से विनोद खन्ना को लग गई थी जबरदस्त चोट, बुरी तरह घायल हो गए थे एक्टर | Patrika News

शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की एक गलती से विनोद खन्ना को लग गई थी जबरदस्त चोट, बुरी तरह घायल हो गए थे एक्टर

locationनई दिल्लीPublished: Sep 30, 2021 04:34:56 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

1978 में आई फिल्म मुकद्दर का सिकंदर काफी हिट फिल्कीम रही है। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था एक बड़ा हादसा, जब अमिताभ की एक गलती की वजह से विनोद खन्ना को जबरदस्त चोट लग गई थी...

Amitabh bachchan had hit vinod khanna chin
Amitabh bachchan had hit vinod khanna chin

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की जोड़ी काफी हिट मानी जाती थी इन लोगों ने साथ मिलकर कई फिल्मों में काम किया है। एक वक्त ऐसा भी था जब विनोद खन्ना की लोकप्रियता अमिताभ बच्चन से कही ज्यादा थी। उस समय विनोद खन्ना इस इंडस्ट्री के सुपर हीरो माने जाते थे। और अमिताभ उस समय स्ट्रगल कर रहे थे। लेकिन एक फिल्म के दौरान दोनों ही एक्टर्स के बीच एक तरह का मनमुटाव भी हो गया था। विनोद खन्ना ने उनसे दूरियां बना ली। अमिताभ की एक गलती से विनोद खन्ना घायल हो गए थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.