scriptWhen Dimple Kapadia found out Akshay kuamr medical history | जब सास डिंपल कपाड़िया ने पता की थी दामाद अक्षय कुमार की मेडिकल हिस्ट्री | Patrika News

जब सास डिंपल कपाड़िया ने पता की थी दामाद अक्षय कुमार की मेडिकल हिस्ट्री

locationनई दिल्लीPublished: Nov 28, 2021 02:15:08 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी से पहले डिंपल कपाड़िया ने अक्षय कुमार की मेडिकल हिस्ट्री भी पता करवाई थी। और इसके बाद ही शादी के लिए हां की थी।

akshay.jpg
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Teinkle Khanna) बी-टाउन की बेस्ट जोड़ियों में से एक है। ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की बेटी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्विंकल खन्ना (Teinkle Khanna) ने एक नहीं बल्कि दो बार सगाई की थी तो वहीं एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने तीन बार सगाई की थी और अक्षय कुमार से शादी से पहले सास डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने अक्षय की मेडिकल हिस्ट्री की मांग की थी। जी हां, खिलाड़ी कुमार को शादी से पहले कई इम्तिहान पार करने पड़े थे। इन सब को पार करने के बाद ही ट्विंकल ने शादी के लिए हां बोली थी। मुश्किल वक्त तो तब आया जब ट्विंकल की मां डिंपल कपाडिया (Dimple Kapadia) अक्षय को गे समझ बैठी थी। चलिए जानते हैं खन्ना फैमिली का दामाद बनने के लिए अक्षय को क्या कुछ अक्षय को पहले पसंद नहीं किया करती थी। जब अक्षय ने ट्विंकल से शादी की इच्छा जताई तो उन्होंने ट्विंकल को अक्षय के साथ लिव इन रिलेशन में रहने के लिए कहा ताकि वो जान सके कि अक्षय उनके लिए शादी मटीरियल है भी या नहीं? करना पड़ा...
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.