1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुबिन गर्ग की मौत के 7 दिन बाद ये म्यूजिशियन हुआ गिरफ्तार, मैनेजर के घर भी हुई छापेमारी

Zubeen Garg Death Case: जुबिन गर्ग की मौत केस में नया अपडेट आया है। फेमस म्यूजिशियन को SIT की टीम ने गिरफ्तार किया है। वह सिंगापुर में जुबिन के साथ थे।

2 min read
Google source verification
zubeen garg death case SIT arrested musician shekhar jyoti goswami

जुबिन गर्ग और म्यूजिशियन शेखर ज्योति गोस्वामी

Zubeen Garg Death Case: बॉलीवुड के फेमस सिंगर जुबिन गर्ग की अचानक मौत के मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। असम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने म्यूजिशियन शेखर ज्योति गोस्वामी को गुरुवार, 25 सितंबर को गिरफ्तार किया है। गोस्वामी उस विवादित यॉट ट्रिप पर मौजूद थे, जिसे जुबिन गर्ग मौत के मामले से जोड़ा जा रहा है। इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है, लोग अपने फेवरेट सिंगर को न्याय दिलाने के लिए कमेंट कर रहे हैं।

म्यूजिशियन शेखर ज्योति गोस्वामी को किया गया गिरफ्तार (Shekhar Jyoti Goswami Arrested)

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि म्यूजिशियन शेखर ज्योति को गुरुवार सुबह पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि उनके खिलाफ क्या आरोप हैं और क्या चार्जेस लगाए गए हैं। यह भी साफ नहीं है कि औपचारिक आरोप दर्ज किए जाएंगे या नहीं और गोस्वामी का जुबिन गर्ग के साथ क्या रिश्ता था।

कौन हैं शेखर ज्योति गोस्वामी? (Who is Musician Shekhar Jyoti Goswami)

कई मीडिया रिपोर्ट्स में शेखर ज्योति गोस्वामी को जुबिन गर्ग का करीबी दोस्त और उनके बैंड का ड्रमर बताया गया है। उनकी गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब SIT जुबिन की मौत की गहन जांच कर रही है। इस जांच के घेरे में बिजनेसमैन श्यामकानु महंता भी हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। उनके मुताबिक, सिंगापुर असम एसोसिएशन के कुछ सदस्यों को भी हिरासत में लिया जा सकता है।

मैनेजर के घर पर हुई छापेमारी

इससे पहले, पुलिस ने जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के घर पर भी छापेमारी की थी। हालांकि, पुलिस ने यह नहीं बताया कि उनके घर से क्या बरामद हुआ या जुबिन की मौत में उनका क्या रोल था।

स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई थी मौत (Zubeen Garg Death)

आपको बता दें कि जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। वह वहां नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, जुबिन समुद्र में तैरते समय डूब गए थे। उनकी मौत के बाद, उनके मैनेजर सिद्धार्थ के अलावा यॉट पर मौजूद अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। बाद में, असम सरकार ने इस मामले की जांच CID को सौंप दी थी।