26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से मदरसा जाने के लिए निकले चार छात्र लापता

लापता होने वाले छात्रों में तीन सगे भाई-बहन हैं।

2 min read
Google source verification
Madrsa

बदायूं। घर से सुबह मदरसा जाने को निकले चार छात्र लापता हो गए हैं। इनमें तीन सगे भाई-बहन और एक पड़ोसी हैं। चार बच्चों के एक साथ लापता होने की जानकारी मिलने पर परिवार और कस्बे में खलबली मच गई। देर रात तक बच्चों का कोई सुराग नहीं लग सका है। सभी बच्चे अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला कस्बे के वार्ड नंबर आठ के रहने वाले हैं। थाना पुलिस सभी बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुट गई गई।

यह भी पढ़ें : नाथूराम गोडसे को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग, गांधी जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी

यह भी पढ़ें : हाथरस के कवि की फेसबुक वॉल पर लिखी कविताएं छपी लंदन में

र से जाने के बाद मदरसा नहीं पहुंचे बच्चे

घटना बुधवार सुबह की है। ककराला के वार्ड नंबर आठ के निवासी मोहम्मद पटिया लालू की बेटी रजीना (12), आरिश (10), ताजीम (8) और इसी बस्ती के निवासी आमिर (12) बुधवार आठ बजे घर से मदरसे के लिए निकले थे। बच्चे कस्बे के ही मदरसा अशफा उलूम इस्लामियां में अलग-अल कक्षाओं में पढ़ाई करते हैं। परिजनों को मदरसा की तरफ से सूचना दी गई कि बच्चे आज स्कूल नहीं पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें : राम मंदिर निर्माण पर अदालत का फैसला होगा मान्य: स्वामी प्रसाद मौर्य

थाना अलापुर में गुमशुदगी दर्ज

सूचना के बाद परिजनों और मदरसे के लोगों ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी। जानकारी न होने पर पुलिस को बताया गया। देर रात एसएसपी चंद्रप्रकाश, सीओ सिटी कमलकिशोर, सीओ दातागंज एसपी सिंह और एसओ अलापुर आरपी शर्मा भी मौके पर पहुंचे। बच्चों की गुमशुदगी थाना अलापुर में दर्ज करा दी गई है। परिवार के अधिकतर लोग आसपास के गांवों में रिश्तेदारियों में बच्चों की तलाश कर रहे हैं। पुलिस भी परिजनों से पूछताछ कर बच्चों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : नगर निकाय चुनाव: टिकट वितरण के बाद भाजपा में असंतोष, पार्टी नेताओं ने प्रत्याशी से बनाई दूरी