
बैंक से ही किसान के पीछे लग गए बदमाश फिर इस तरह दिया लूट की वारदात को अंजाम, देखें वीडियो
बुलंदशहर. जहांगीरपुर थाना क्षेत्र में बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रहे किसान से लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सीओ खुर्जा राघवेंद्र सिंह ने बताया कि हाल ही में बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर घर लौट रहे किसान से तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर नकदी लूट ली थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 72 घंटे के भीतर ही दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से लूट में इस्तेमाल की गई बुलेट बाइक भी बरामद की है। फिलहाल एक बदमाश फरार है, जिसे पकडऩे के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।
जहां एक तरफ अपराधी अलग-अलग तरीके से क्षेत्र में वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं, वहीं बेहतर पुलिसिंग के मामले भी सामने आ रहे हैं। जहांगीरपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक किसान से हथियारों के बल पर 50 हजार रुपये की लूट करने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा है। जबकि अभी उनका एक साथी पुलिस की पकड़ से बाहर है। बता दें कि पुलिस ने 72 घंटे में तत्परता दिखाते हुए किसान से लूट की वारदात करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
पुलिस की मानें तो पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि जब किसान बैंक में पैसे निकालने के लिए गया था। उस दौरान वह लोग बैंक में ही मौजूद थे। जैसे ही किसान ने रुपये निकालने के लिए स्लिप भरी तो उन्होंने पता चल गया कि वह अकेला है। इस तरह उन्होंने योजना बनाई कि इसे बाहर निकलते ही लूट लेंगे। योजना के मुताबिक जैसे ही किसान बैंक से बाहर निकला तो तीनों ने किसान पर हमला बोल दिया और आतंकित करते हुए उससे 50 हजार रुपये की नकदी लूटकर बुलेट बाइक पर बैठकर फरार हो गए थे।
इस बारे में सीओ राघवेन्द्र मिश्रा का कहना है कि पकड़े गए दोनों अपराधियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल लूटे गए रुपये में से कुछ की बरामदगी हुई है। पुलिस अब फरार चल रहे तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है। उन्होंने कहा कि जल्द तीसरे बदमाश को भी सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar PradeshFacebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Published on:
03 Jul 2019 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
