2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक से ही किसान के पीछे लग गए बदमाश फिर इस तरह दिया लूट की वारदात को अंजाम, देखें वीडियो

खबर की मुख्य बिंदु- किसान से 50 हजार रुपये लूटने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा तीसरे की तलाश जारी बुलंदशहर पुलिस ने 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया बदमाशों को

2 min read
Google source verification
baghpat police

बैंक से ही किसान के पीछे लग गए बदमाश फिर इस तरह दिया लूट की वारदात को अंजाम, देखें वीडियो

बुलंदशहर. जहांगीरपुर थाना क्षेत्र में बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रहे किसान से लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सीओ खुर्जा राघवेंद्र सिंह ने बताया कि हाल ही में बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर घर लौट रहे किसान से तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर नकदी लूट ली थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 72 घंटे के भीतर ही दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से लूट में इस्तेमाल की गई बुलेट बाइक भी बरामद की है। फिलहाल एक बदमाश फरार है, जिसे पकडऩे के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें- Video: दिल्ली की युवती के लिए यूपी पुलिस बनी मसीहा, इस सराहनीय प्रयास की आप भी करेंगे तारीफ

जहां एक तरफ अपराधी अलग-अलग तरीके से क्षेत्र में वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं, वहीं बेहतर पुलिसिंग के मामले भी सामने आ रहे हैं। जहांगीरपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक किसान से हथियारों के बल पर 50 हजार रुपये की लूट करने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा है। जबकि अभी उनका एक साथी पुलिस की पकड़ से बाहर है। बता दें कि पुलिस ने 72 घंटे में तत्परता दिखाते हुए किसान से लूट की वारदात करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

यह भी पढ़ें- 10 वर्षीय बेटा बोला- पहले मम्मी और अंकल ने पापा को मारा फिर चौखट से लटका दिया, देखें वीडियो

पुलिस की मानें तो पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि जब किसान बैंक में पैसे निकालने के लिए गया था। उस दौरान वह लोग बैंक में ही मौजूद थे। जैसे ही किसान ने रुपये निकालने के लिए स्लिप भरी तो उन्होंने पता चल गया कि वह अकेला है। इस तरह उन्होंने योजना बनाई कि इसे बाहर निकलते ही लूट लेंगे। योजना के मुताबिक जैसे ही किसान बैंक से बाहर निकला तो तीनों ने किसान पर हमला बोल दिया और आतंकित करते हुए उससे 50 हजार रुपये की नकदी लूटकर बुलेट बाइक पर बैठकर फरार हो गए थे।

यह भी पढ़ें- यूपी स्थित देश की इस बड़ी चीनी मिल पर ईडी की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत हो रही कार्रवाई, सीबीआई के भी निशाने पर

इस बारे में सीओ राघवेन्द्र मिश्रा का कहना है कि पकड़े गए दोनों अपराधियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल लूटे गए रुपये में से कुछ की बरामदगी हुई है। पुलिस अब फरार चल रहे तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है। उन्होंने कहा कि जल्द तीसरे बदमाश को भी सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar PradeshFacebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..