scriptशोभायात्रा में जब रिटायर फौजी ने दिखाया ‘तांडव’ तो मच गई भगदड़ | Retire Army Personnel Firing In Shobhayatra In Bulandshahr | Patrika News

शोभायात्रा में जब रिटायर फौजी ने दिखाया ‘तांडव’ तो मच गई भगदड़

locationबुलंदशहरPublished: Oct 12, 2018 12:37:26 pm

Submitted by:

sharad asthana

बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव पूठी नसीराबाद में हुई वारदात

Bulandshahr News

शोभायात्रा में जब रिटायर फौजी ने दिखाया ‘तांडव’ तो मच गई भगदड़

बुलंदशहर। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव पूठी नसीराबाद में बुधवार देर शाम शोभायात्रा में पूर्व प्रधान प्रत्याशी के पति ने फायरिंग कर दी। इससे शोभायात्रा में भगदड़ मच गच गई। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। वहीं, आरोपी पक्ष के लोगों ने ग्राम प्रधान की शोभायात्रा को रोककर काफी हंगामा किया। बाद में पुलिस ने अपनी मौजूदगी में शोभायात्रा को निकलवाया। घटना के बाद से दोनों पक्षों में तनाव का माहौल है।
यह भी पढ़ें

डेढ़ साल के मासूम और प्रेमिका के सामने पति ने पत्‍नी को मारी गोली अौर दो घंटे तक कार में लेकर घूमता रहा, ऐसे बची जान

कई वर्षों से चल रहा है विवाद

गांव पूठी नसीराबाद में प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर वर्तमान प्रधान अमरपाल लोधी और पूर्व प्रत्याशी के रिटायर फौजी पति अर्जुन सिंह के बीच कई वर्षों से विवाद चला आ रहा था। जानकारी के अनुसार, एक पक्ष से प्रधान अमरपाल लोधी का भाई ओमपाल और दूसरे पक्ष से अर्जुन का भाई प्रेमवीर लोधी दिल्ली के कालका मंदिर व झंडेवालान से अलग-अलग दो अखंड ज्योति लेकर आए थे। दोनों अखंड ज्योति की शोभायात्रा देर शाम डीजे के साथ निकाली जा रही थी। आरोप है कि जैसे ही दोनों शोभायात्राओं का आमना-सामना हुआ तो रिटायर फौजी अर्जुन और एक अन्‍य शख्‍स ने ताबड़तोड़ कई राउंड हवाई फायरिंग कर दी। इससे शोभायात्रा में भगदड़ मच गई।
यह भी पढ़ें

दरोगा ने भाजपा नेता की बहन के साथ की यह हरकत, सस्‍पेंड हो गए थानाअध्‍यक्ष, एसएसआई और दरोगा

पुलिस ने रिटायर फौजी को लिया हिरासत में

इस दौरान किसी ने पुलिस को 100 नंबर पर कॉल कर मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस अर्जुन को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस के गांव से जाते ही वहां हालात बिगड़ गये। अर्जुन पक्ष के लोगों ने प्रधान अमरपाल की शोभायात्रा को जबरन रोक दिया और हंगामा करने लगे। प्रदर्शनकारी लोगों का कहना था कि जब तक अर्जुन फौजी को नहीं छोड़ा जाएगा, तब तक शोभायात्रा निकलने नहीं दी जाएगी। बाद में प्रधान ने इंस्पेक्टर को मामले से अवगत कराया। इसके बाद इंस्पेक्टर तीन गाड़ी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों पर लाठियां फटकार कर भगाया। बाद में पुलिस ने अपनी मौजूदगी में शोभायात्रा को सकुशल संपन्न कराया। इस मामले में औरंगाबाद के इंस्पेक्टर अवनीश का कहना है क‍ि किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस ने अर्जुन का शांति भंग की आशंका के चलते 151 में चालान कर दिया है। पुलिस मामले में एक अन्‍य आरोपी की तलाश में जुटी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो