20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां 60 दुकानों में दौड़ा करंट, मचा हड़कंप

बूंदी शहर में दुकानदारों में उस समय हड़कंप मच गया, जब सुबह दुकान खोलने आए लोगों के करंट दौड़ गया। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

2 min read
Google source verification
current_in_shops.jpg

बूंदी शहर में सोमवार सुबह दुकानदारों में उस समय हड़कंप मच गया, जब सुबह दुकान खोलने आए लोगों के करंट दौड़ गया। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। आनन फानन में विद्युत सप्लाई बंद कराई। शहर केे मुख्य बाजार की करीब 5 दर्जन से अधिक दुकानों में करंट आने की सूचना है। लेकिन खंभे से चिपकने से दो गाय व एक श्वान की मौत हो गई। सूचना पर विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर भी आए,लेकिन उन्हें दुकानों में दौड़े करंट का फाल्ट पता नहीं चला। बारिश थमने के बाद करंट आना बंद हो गया।

यह भी पढ़ें : बड़े भाई सूरज की मौत, सदमे में अगले दिन जुड़वां भाई चांद ने भी छोड़ दी दुनिया

बूंदी शहर में रातभर से जारी बारिश से विद्युत तारों में अर्थिंग शुरु हो गई। जिससे पुरानी धानमंडी, कोटा रोड और इंद्रा मार्केट की दुकानों में करंट दौड़ गया। विद्युत तारों में अर्थिंग के चलते करंट आने का अनुमान लगाया जा रहा है। सुबह एक खंभे की छतरी के निकट दुकान खोलने आए कर्मचारी ने जैसे शटर ऊंचा किया तो उसके हाथों में झटका लगा,वो दूर हो गया। आसपास के लोग भी पहुंचे। अचानक हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर की दोस्ती, एक दिन लड़की ले गई फ्लैट पर, इसके बाद जो हुआ

अन्य दुकानदारों को इसकी सूचना दी गई। पुरानी धानमंडी व्यापार संघ अध्यक्ष माधवप्रसाद विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे औार विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दूरभाष पर सूचना दी। कर्मचारी मौके पर पहुंचे और विद्युत सप्लाई बंद कराई गई। दुकानों में आ रहे करंट को कर्मचारियों ने देखा,लेकिन कई करंट आने का पता नहीं लग पाया। बाद में बारिश रुकने के साथ ही दुकानों में करंट आना बंद हो गया।

नहीं तो हो जाता था बड़ा हादसा:
गनीमत रही जिस समय दुकानों में करंट से हडक़ंप मचा उस समय दो-चार दुकाने ही खुली। इसलिए करंट का पता भी चल गया और अन्य दुकानदार भी सतर्क हो गए। दुकानों में करंट सुबह 6 से 7 के बीच में आना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : अस्पताल की छत पर महिला स्टाफ और साहब ने किया फिल्मी गीतों पर डांस, वीडियो हुए वायरल

विद्युत तारों को कराओ दुरूस्त:
दुकानदारों ने बताया कि दुकानों पर खुले पड़े तार को दुरूस्त कराया जाए। साथ ही आजाद पार्क के बाहर खंभा झुका हुआ है, कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक ठीक नहीं कराया गया।