12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bundi Utsav – स्वादिष्ट व्यंजनों के लगाए चटकारे, मुँह से निकला वैरी टेस्टी

मान मनुहार कार्यक्रम के तहत विदेशी पावणो ने लाइव कुकीज का भी लुत्फ लिया।

2 min read
Google source verification
Verry Tasty recipes chaatake mouth-to-mouth antagonist Tasty

बूंदी- बूंदी उत्सव के दूसरे दिन उत्सवी रंगो की छटा बिखरी। मंगलवार को बूंदी सुख महल परिसर में विदेशी मेहमानों की देशी पकवानों से मान मनुहार की गई। पर परागत तरीके से विदेशी पावणों की आगवानी से सैलानी भी गद्गद हो उठे। माथे पर कुमकुम का टीका व सर पर साफा बंधवाकर प्रफुल्लित हो उठे। लोक कलाकारों ने भी रंगारंग प्रस्तुतिया देकर विदेशी पावणों का दिल जीत लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार मालव एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग ममता तिवाड़ी ने कार्यक्रम में शिरकत कर रहे विदेशी सैलानियों की आवभगत की।

Read More : बूंदी उत्सव- लोक सांस्कृति के रंगों के बीच तीन दिवसीय बूंदी उत्सव का भव्य शुभारंभ

सुरो की छेड़ी राग...नाक से बजाई बासूंरी-
सुखमल महल में आयोजित सुर संगम कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से खुब तालियां बटोरी। कच्छी घोडी नृत्य व लोक वाद्य यंत्रों की ध्वनियां विदेशी सैलानियों को खूब रास आई। ठीकरदा के कलाकार ने जब नाक से बांसूरी बजाई तो सैलानी मंत्रमुग्ध हो उठे।

Read More : इस खस्ता हाल बस स्टैण्ड की कमाई जानकर आप रह जाएंगे हैरान

दाल-बाटी चुरमा के लगे चटकारे-
मान मुनहार कार्यक्रम में देशी स्वादिष्ट पकवानों का विदेशी पावणों ने जमकर लुत्फ लिया। करीब २० प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों से सजी थाली को देखकर सैलानियों के मुंह में पानी आ गया जब भोजन का स्वाद लिया तो चटकारे लिए बगैर नही रह सके। व्यंजन में दाल बाटी चुरमा के अलावा कत्त,पनीर चुरमा, खिचड़ा, मक्के व बाजरा की रोटी, मसाला बाटी,लहसून की चटनी, राबड़ी, जलेबी, पकोड़ी, अन्य व्यंजन शामिल रहे।

लाइव कुकीज का लिया आनन्द-
मान मनुहार कार्यक्रम के तहत विदेशी पावणो ने लाइव कुकीज का भी लुत्फ लिया। स्पेन से आए जॉन और मॉरिया ने बताया कि बूंदी उत्सव को लेकर काफी सुना था यहां की संस्कृति को करीब से जाना। बनाए गए पकवानों को लेकर जानकारी ली। समारोह में सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी, जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर, इंटेक संयोजक विजयराज सिंह, पुरूषोत्तमलाल पारीक सहित बडी सं या में विदेशी सैलानी मौजूद थे।

Read More : मध्य प्रदेश ने निभाया अपना वादा अब राजस्थान की बारी

सुरीली साजो से सजी शाम-
उत्सव के दूसरे दिन ऐतिहासिक ८४ खंभो की छतरी पर सुरों की सांझ सजी। सारेगामापा फेम रेणु नागर ने सुरीली आवाज का जादु बिखेरा। इससे पहले जैतसागर झील में दीपदान का आयोजन हुआ जिसमें शहर के प्रबुद्धजनों ने उत्साह के साथ भाग लिया।