
Elon Musk launches new perfume called 'Burnt Hair'; Here's how much it costs
टेस्ला, स्पेसएक्स के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने 'बर्न्ट हेयर' नाम से एक परफ्यूम लांच किया है। 'बर्न्ट हेयर' लांच के 24 घंटे के अंदर ही 1 मिलयन से अधिक बिक चुका है, जिसके बारे में खुद एलन मस्क ने ही बताया है। एलन ने परफ्यूम के लांच के बारे में बताते हुए कहा कि "मेरे जैसे नाम के साथ, सुगंध व्यवसाय में आना अनिवार्य था, जिसे मस्क ने अपने ब्रांड द बोरिंग कंपनी के माध्यम से लांच किया है।
'बर्न्ट हेयर' परफ्यूम को बोरिंग कंपनी की वेबसाइट https://shop.boringcompany.com के जरिए बेचा जा रहा है। इस परफ्यूम की कीमत 100 US डॉलर है, जो भारतीय रुपए में लगभग 8400 रुपए होता है। एलन मस्क ने बताया कि बर्न्ट हेयर परफ्यूम को क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से पेमेंट करते हुए भी खरीद सकते हैं।
'बर्न्ट हेयर' परफ्यूम की सुगंध कैसी है?
'बर्न्ट हेयर' परफ्यूम की बोतल छोटी लाल रंग की है जिसका नाम अंग्रेजी में कर्सिव सिल्वर अक्षरों में लिखा गया है। द बोरिंग कंपनी की वेबसाइट के अनुसार'बर्न्ट हेयर' परफ्यूम का की सुगंध "प्रतिकूल इच्छा का सार" जैसी होती है। इस परफ्यूम के बारे में एलन मस्क ने सितंबर महीने के पहले एक ट्वीट करते हुए बताया था कि बोरिंग कंपनी पुरुषों के लिए एक खुशबू लांच करेगी, जो उन्हें भीड़ से अलग खड़े होने में मदद करेगी।
अक्सर अलग-अलग कारणों से खबरों में बने रहते हैं एलन मस्क
दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क अक्सर अपने बिजनेस व निजी जिंदगी को लेकर खबरों में बने रहते हैं। इस बार वह परफ्यूम लांच करके परफ्यूम के बिजनेस में शामिल हो गए हैं, जिसके कारण हमेसा की तरह एक बारे फिर वह खबरों में बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर का बायो भी चेंज करते हुए 'परफ्यूम सेल्समैन' कर लिया है, जो उनकी मार्केटिंग स्ट्रेजी है।
यह भी पढ़ें: एलन मस्क की एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ वाली फोटो 1.3 करोड़ रुपए में बिकी, लगभग 13 लाख रुपए में बिका बर्थडे कार्ड
Published on:
12 Oct 2022 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
