17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2020 Rezvani Tank: इस कार पर नहीं होता है गोली का असर, कंपनी ने लॉन्च किया टीजर

Rezvani Tank को साल 2020 में लॉन्च करेगी ये कंपनी गोली का भी असर नहीं होता है इस कार पर इस कार को बनाया गया है बेहद मजबूत

2 min read
Google source verification
Rezvani Tank

2020 Rezvani Tank: इस कार पर नहीं होता है गोली का असर, कंपनी ने लॉन्च किया टीजर

नई दिल्ली:कैलिफोर्निया ( California ) की ऑटोमोबाइल कंपनी Rezvani की कारों को उनकी जबरदस्त ताकत और मजबूत कवच के लिए जाना जाता है। Rezvani ने अब 2020 Rezvani Tank का फोटो टीजर लॉन्च कर दिया है। ये कार साल 2020 में लॉन्च की जाएगी और फोटो टीजर में इसका जबरदस्त लुक और शार्प डिजाइन साफ़ देखा जा सकता है।

Revolt आज लॉन्च करेगा देश की पहली Made in India आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस इलेक्ट्रिक बाइक

Rezvani की कारों की सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि ये पूरी तरह से बुलेटप्रूफ होती हैं और इनपर गोली-बारूद का ज़रा भी असर नहीं होता है। रेजवानी टैंक किसी कॉम्बैट वेहिकल की तर्ज पर बनाया गया है ऐसे में ये बेहद ही मजबूद और सुरक्षित कार है।

महज 3 रुपये में 4 किलोमीटर चलेगी आपकी बाइक, बस आज ही से शुरू करें ये काम

इंजन

rezvani car में 6.4 लीटर का V8 इंजन लगाया गया है जो 708 हार्स पावर की ताकत जनरेट करता है। इसी ताकत की बदौलत ये कार किसी भी तरह के रास्तों पर जबरदस्त परफॉरमेंस देती है। यह कार 4 व्हील ड्राइव के साथ आती है। इस कार का आकार पूरी तरह से यूनीक है। बता दें कि इसमें बड़े एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए गए हैं और अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2.02 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे। ये कार दुनिया की सबसे मजबूत कारों में शुमार हो चुकी है।

Maruti Vitara Brezza पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, बस इतने दिन तक है ये ऑफर

रेजवानी टैंक की बॉडी को स्टील फ्रेम पर तैयार किया गया है। इस कार में बड़े ऑफरोड टायर्स लगाए गए हैं जो किसी भी तरह की सड़क पर चलने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। इस कार में स्पोर्ट्स सस्पेंशन लगाए गए हैं तो ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं।

Hyundai Venue को घर ले जाने के लिए 6.5 लाख नहीं देनी होगी ये कीमत, पढ़ें सभी वेरिएंट्स की कीमत

रेजवानी के टैंक एक्स ( TANK X ) में 6.2 लीटर का सुपरचार्ज्ड V8 इंजन दिया जाता। जानकारी के मुताबिक़ रेजवानी टैंक में EMP (Electromagnetic Pulse), प्रोटेक्शन कवरिंग E1, E2 and E3 दी जाएगी जो इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम हो खराब होने से बचाएगी।

नए पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई Range Rover Sport, 7.1 सेकंड में पकड़ लेगी 100 किमी की स्पीड


बड़ी खबरें

View All

कार

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग