
2020 Rezvani Tank: इस कार पर नहीं होता है गोली का असर, कंपनी ने लॉन्च किया टीजर
नई दिल्ली:कैलिफोर्निया ( California ) की ऑटोमोबाइल कंपनी Rezvani की कारों को उनकी जबरदस्त ताकत और मजबूत कवच के लिए जाना जाता है। Rezvani ने अब 2020 Rezvani Tank का फोटो टीजर लॉन्च कर दिया है। ये कार साल 2020 में लॉन्च की जाएगी और फोटो टीजर में इसका जबरदस्त लुक और शार्प डिजाइन साफ़ देखा जा सकता है।
Rezvani की कारों की सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि ये पूरी तरह से बुलेटप्रूफ होती हैं और इनपर गोली-बारूद का ज़रा भी असर नहीं होता है। रेजवानी टैंक किसी कॉम्बैट वेहिकल की तर्ज पर बनाया गया है ऐसे में ये बेहद ही मजबूद और सुरक्षित कार है।
इंजन
rezvani car में 6.4 लीटर का V8 इंजन लगाया गया है जो 708 हार्स पावर की ताकत जनरेट करता है। इसी ताकत की बदौलत ये कार किसी भी तरह के रास्तों पर जबरदस्त परफॉरमेंस देती है। यह कार 4 व्हील ड्राइव के साथ आती है। इस कार का आकार पूरी तरह से यूनीक है। बता दें कि इसमें बड़े एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए गए हैं और अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2.02 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे। ये कार दुनिया की सबसे मजबूत कारों में शुमार हो चुकी है।
रेजवानी टैंक की बॉडी को स्टील फ्रेम पर तैयार किया गया है। इस कार में बड़े ऑफरोड टायर्स लगाए गए हैं जो किसी भी तरह की सड़क पर चलने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। इस कार में स्पोर्ट्स सस्पेंशन लगाए गए हैं तो ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं।
रेजवानी के टैंक एक्स ( TANK X ) में 6.2 लीटर का सुपरचार्ज्ड V8 इंजन दिया जाता। जानकारी के मुताबिक़ रेजवानी टैंक में EMP (Electromagnetic Pulse), प्रोटेक्शन कवरिंग E1, E2 and E3 दी जाएगी जो इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम हो खराब होने से बचाएगी।
Published on:
18 Jun 2019 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
