18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दमदार टेक्नोलॉजी से लैस BMW की इस कार का स्पीड में नहीं है कोई मुकाबला

बीएमडब्ल्यू (Bmw) अपनी लग्जरी कारों के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है। आज हम आपको Bmw I8 Roadster की खास तस्वीरें दिखा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Bmw I8 Roadster

जर्मनी की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू अपनी लग्जरी कारों के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है। आज हम आपको बीएमडब्ल्यू की बेहतरीन कार आई8 रोडस्टर (Bmw I8 Roadster) की खास तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे कि कार हो तो ऐसी। बीएमडब्ल्यू आई8 रोडस्टर को ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया था।

Bmw I8 Roadster

बीएमडब्ल्यू आई8 रोडस्टर में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो कि 231 पीएस की पावर और 321 एनएम का टार्क जनेरट करेगा।

Bmw I8 Roadster

बीएमडब्ल्यू आई8 रोडस्टर में इलेक्ट्रिक मोटर है जो कि 143 पीएस की पावर और 253 एनएम का टार्क जनेरट करेगा।

Bmw

बीएमडब्ल्यू की बेहतरीन कार आई8 रोडस्टर 248 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकती है।

I8 Roadster

बीएमडब्ल्यू आई8 रोडस्टर सिर्फ 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।