
अब CNG वैरिएंट में लॉन्च हुई फोर्ड की ये सस्ती सेडान, जानें क्या है कीमत
नई दिल्ली: फोर्ड ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान एस्पायर को अब CNG अवतार में लॉन्च कर दिया है। अब आप इस कार को बिना फ्यूल की टेंशन के लंबी दूरी तक जा सकते हैं और इससे किसी तरह का प्रदूषण भी नहीं होगा। बता दें कि फोर्ड एस्पायर एक बजट कार है साथ ही यह एक कॉम्पैक्ट सेडान है और अब इसका CNG वैरिएंट लॉन्च होने के बाद ग्राहकों के लिए यह एक कम्प्लीट पैकेज कार बन गयी है।
जानिए क्या है खासियत
एस्पायर CNG में 1.2 लीटर का लगाया गया है। इस कार की कीमत 6.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गयी है। आपको बता दें कि एस्पायर का सीएनजी वर्जन केवल बेस वेरिएंट एम्बिएंट और ट्रेंड प्लस वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा। ऐसे में आप भी अगर इस कार का CNG वेरियंट खरीदना चाहते हैं तो आपको ये दो मॉडल ही खरीदने पड़ेंगे। इस कार में 1194 CC का इंजन दिया गया है जो 20.4 km/kg का माइलेज देता है। यह इंजन 6500rpm पर 94.89bhp की मैक्सिमम पावर और 4250rpm पर 120Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इस कार में जो CNG किट लगाए जाएंगे वो फैक्ट्री द्वारा नहीं बल्कि फोर्ड डीलरशिप द्वारा फिट किए जाएंगे। यह सीएनजी किट 1.2-लीटर 3-सिलेंडर ड्रैगन-सीरीज
पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगा। बात करें अगर इस कार के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें फ्रंट ड्यूल एयर बैग्स दिए गए हैं जो एक्सीडेंट की स्थिति में आपको बचाएंगे। इसके साथ ही इस कार में
Published on:
17 Feb 2019 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
