
Honda City और टिगोर की छुट्टी कर देगी Kia मोटर्स की ये धाकड़ कार
नई दिल्ली: भारत में जल्द ही Kia मोटर्स की शुरुआत होने जा रही है, यह कार कंपनी अपनी शानदार कारों को भारत में लॉन्च करने का मन बना चुकी है। ऐसे में बहुत जल्द भारतीय सड़कों पर ये कारें देखने को मिलेंगी।किआ मोटर्स भारत में अपनी शुरुआत करने वली है। ऐसा माना जा रहे किआ मोटर्स इसी साल भारत में अपनी 4 कारें लॉन्च कर सकता है। अब ऐसा कहा जा रहा है कि Kia मोटर्स भारत में अपनी kia rio सेडान कार लॉन्च कर सकता है।
ये हो सकते हैं फीचर्स
Kia रियो के इंटरनैशनल मॉडल में 1.6 लीटर, 1.0 लीटर, 1.25 लीटर, 1.4 लीटर इंजन आॅप्शंस आते हैं। भारत में लॉन्च किए जाने पर इसमें 1.4 लीटर पेट्रोल, 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.6 लीटर डीजल इंंजन के आॅप्शंस दिए जा सकते हैं। इस कार का ट्रांसमिशन हुंडई वरना जैसा हो सकता है।
आपको बता दें कि Kia रियो सेडान की कीमत के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 8 से 13 लाख रुपये के बीच हो सकती है, ऐसे में ये भारत में पहले से मौजूद सेडान कारों के लिए कड़ी टक्कर साबित हो सकती है।
Published on:
18 Aug 2018 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
