
विटारा ब्रेजा और टाटा नेक्सॉन को टक्कर देने आ रही है Mahindra XUV300
देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा भारत में जल्द ही अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी300 ( mahindra xuv300 ) लॉन्च करने वाली है। Mahindra S201 कोड नाम वाली इस नई एसयूवी को जल्द अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये एसयूवी और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया जाएगा जो कि 123 एचपी की पावर जनरेट करता है। वहीं इस एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में एलईडी हेडलैम्प्स, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ, बड़ी टचस्क्रीन, क्रूज कंट्रोल, डे टाइल रनिंग लैंप्स, 4 व्हील पावर ब्रेक और 17 इंच के एलॉय व्हील दिए जाएंगे। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में 7 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईएसपी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। महिंद्रा फिलहाल इस एसयूवी को फाइनल टच दे रही है और ये एसयूवी SsangYong Tivoli प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी।
इन कारों से होगा मुकाबला
भारत में लॉन्च होने के बाद महिंद्रा एक्सयूवी300 का मुकाबला मारुती सुजुकी विटारा ब्रेजा और टाटा नेक्सॉन जैसी कारों से हो सकता है।
Updated on:
30 Oct 2018 11:29 am
Published on:
30 Oct 2018 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
