
New 2022 Hyundai Creta
नई दिल्ली। हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के 2022 फेसलिफ्ट एडिशन की पहली झलक हाल ही में इंडोनेशिया में आयोजित गाइकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (GIIAS) में पेश की गई। क्रेटा के इस नए एडिशन की डिज़ाइन और इंटीरियर इसके पिछले मॉडल से अलग और बेहतर है। इस नए एडिशन SUV में ऐसे कई बदलाव किए गए हैं, जो इसे पिछले मॉडल से अलग बनाते है। भारत में यह कार 2022 के दूसरे हाफ में लॉन्च हो सकती है। आइए एक नज़र डालते है कंपनी द्वारा क्रेटा के 2022 एडिशन में किए गए इन्हीं 5 बदलावों पर।
1. एक्सटीरियर
क्रेटा के नए एडिशन में सेंशुअस स्पोर्टीनेस डिजाइन देखने को मिलेगी। कंपनी की तरफ से इसका फ्रंट एन्ड काफी हद तक इसके पिछले मॉडल की तरफ ही डिज़ाइन किया गया है। साथ ही नए एडिशन के एक्सटीरियर में पैरामीट्रिक ज्वेल पैटर्न ग्रिल, नए एलईडी हेडलैंप, स्लिमर एयर इनलेट के साथ बम्पर, सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट, नए डिज़ाइन के फॉग लैंप, डुअल टोन अलॉय व्हील्स का भी इस्तेमाल किया गया है। नई क्रेटा के एलईडी टेल-लैंप्स में कनेक्टिंग स्ट्रिप नहीं दी गई है।
2. इंटीरियर
नई क्रेटा 2022 एडिशन के इंटीरियर में कई नए फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी की तरफ से इस एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स, नया डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, अपडेटेड ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री कैमरा, कार ट्रैकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
3. इंजन और गियरबॉक्स
क्रेटा 2022 एडिशन में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 115bhp पावर और 143.8Nm टॉर्क जनरेट करेगा। 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्रांसमिशन ऑप्शंस पिछले मॉडल की तरह ऑटोमैटिक और मैनुअल होंगे।
4. सेफ्टी फीचर्स
क्रेटा 2022 एडिशन में सेफ्टी के लिए पिछले मॉडल से बेहतर और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। हुंडई स्मार्ट सेंस, फॉरवर्ड कोलिशन अवॉइडेन्स असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट कोलिशन अवॉइडेन्स असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिशन अवॉइडेन्स असिस्ट, रियर व्यू मॉनीटर और 6-एयरबैग सिस्टम इस कार को सेफ्टी के नज़रिए से पिछले मॉडल से बेहतर बनाते हैं।
5. कीमत
क्रेटा के 2022 एडिशन की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। वर्तमान में एसयूवी की भारत में कीमत 10.16 लाख रुपये से 17.87 लाख रुपये के बीच है। ऐसे में नया मॉडल अपेक्षकृत कुछ महंगा हो सकता है।
Published on:
13 Nov 2021 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
