
इन 3 कारों का मेटीनेंस कॉस्ट है बेहद कम, जानेंगें तो तुरंत खरीदेंगे
नई दिल्ली: कार खरीदना तो आसान होता है लेकिन इस बढ़ती महंगाई में कार के फ्यूल से लेकर सर्विसिंग कॉस्ट का खर्च परेशआन कर देता है इसीलिए आज हम आपको उन तीन कारों के बारे में बताएंगे जिन्हे चलाने का खर्च इतना कम है कि आप उन्हें ही खरीदना चाहेंगे।
डैटसन रेडी गो-यह गाड़ी 800 CC और 1000 CC इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसकी कीमत 2.39 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार की पहली 7 सर्विस पर 17 हजार से 18 हजार रुपये तक का खर्चा आता है।इस कार का माइलेज भी 23 किमी है।
मारूति सेलेरियो- किफायती मेंटेनेंस कॉस्ट वाली गाड़ियों में मारुति की सेलेरियो को शामिल किया जाता है । 4.03 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर मिलने वाली इस कार की पहली 8 सर्विसेज पर लगभग 18-20 हजार रुपये का खर्चा आता है।वहीं इंजन की बात करें तो इस कार में 998 CC का इंजन लगा है।और माइलेज की बात करें तो एक लीटर में ये कार 23 किमी का सफर तय करती है।
आल्टो- मारुति की इस कार को अगर देश की कार कहा जाए तो गलत नहीं होगा । एक बड़ी आबादी का कार वाला सपना ऑल्टो ने पूरा किया है। इसकी कीमत 2.46 लाख रुपये से शुरू होने वाली इस कार में 796 CC का इंजन लगा है। इसकी कम कीमत और मेंटेनेंस कॉस्ट कम होने के चलते यह गाड़ी लगातार डिमांड में है। इस गाड़ी पर 6 साल के दौरान सर्विस कॉस्ट पर लगभग 18 हजार रुपये का खर्चा आता है।
Published on:
29 Aug 2018 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
