भोपालPublished: Jun 07, 2023 05:08:20 pm
Manish Gite
animal husbandry and dairy technology diploma. 9 जून से ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म, 25 जुलाई को होगी प्रवेश परीक्षा...।
animal husbandry and dairy technology diploma. मध्यप्रदेश में एनीमल हस्बेंड्री एवं डेयरी टेक्नॉलाजी डिप्लोमा इंट्रेंस टेस्ट (ADDET) 2023 परीक्षा और आवेदन भरने की तिथि घोषित हो गई है। 9 जून 2023 से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। इसकी अंतिम तारीख 23 जून है। इस टेस्ट में चयनित अभ्यर्थियों को प्रदेश के नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के जबलपुर, महू और रीवा के कॉलेजों में प्रथम वर्ष में एडमिशन मिलेगा।