24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1.50 लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित हंस एवं पान मसाला बरामद

उन्होंने तीव्रता से वाहन जांच करने का आदेश दिया। आदेश मिलने के बाद पुलिस कर्मी मंगलवार तड़के पांच बजे पल्लीगोंडा टोलगेट पर वाहनों की जांच शुरू की। गिरफ्तार आरोपियों के नाम तिरुवारकाु निवासी आरमुगम (47) एवं कोयम्बेडु निवासी मोहनवेल (32) है। पुलिस मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों से और पूछताछ कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
1.50 लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित हंस एवं पान मसाला बरामद

1.50 लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित हंस एवं पान मसाला बरामद

वेलूर. जिले के पल्लीगोंडा थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिसकर्मी चेन्नई-बेंगलूरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोलगेट पर वाहन जांच कर रहे थे। उसी दौरान समय बेंगलूरु की ओर से आती एक मिनी लॉरी को रुकवाकर जांच की गई। जांच में उसमें करीब 1.50 लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित हंस एवं पान मसाला मिला। पुलिस ने उसे जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
दो जनों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार चेन्नई-बेंगलूरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ दिन से प्रतिबंधित हंस, गुटखे व पान मसाले की तस्करी होने की पुलिस अधीक्षक सेल्व कुमार को जानकारी मिली। उन्होंने तीव्रता से वाहन जांच करने का आदेश दिया। आदेश मिलने के बाद पुलिस कर्मी मंगलवार तड़के पांच बजे पल्लीगोंडा टोलगेट पर वाहनों की जांच शुरू की। गिरफ्तार आरोपियों के नाम तिरुवारकाु निवासी आरमुगम (47) एवं कोयम्बेडु निवासी मोहनवेल (32) है। पुलिस मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों से और पूछताछ कर रही है। उन्होंने तीव्रता से वाहन जांच करने का आदेश दिया। आदेश मिलने के बाद पुलिस कर्मी मंगलवार तड़के पांच बजे पल्लीगोंडा टोलगेट पर वाहनों की जांच शुरू की। गिरफ्तार आरोपियों के नाम तिरुवारकाु निवासी आरमुगम (47) एवं कोयम्बेडु निवासी मोहनवेल (32) है। पुलिस मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों से और पूछताछ कर रही है।