13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chaitra Navratri 2018 : सुबह से ही मंदिरों मे लगा श्रद्धालुओं का तांता, देखें तस्वीरें

शक्ति स्वरूपा जगत जननी मां दुर्गा की आराधना का नौ दिवसीय पावन पवित्र दिन आज से प्रारम्भ हो गया...

2 min read
Google source verification
 Chaitra Navratri 2018

आमतौर पर आम दिनों में कम चहल पहल से सन्नाटे में रहने वाले देवी मन्दिरों में नवरात्रि के पहले ही दिन से आस्थावानों की भीड़ उमड़ रही है जिससे मन्दिर परिसरों में भक्तों की रौनक देखने को मिल रही है। मंत्रोच्चारों के बीच घण्टे घड़ियालों की ध्वनि पूरे वातावरण में एक अलग ही धार्मिक माहौल उत्पन्न कर रही है।

 Chaitra Navratri 2018

प्रसिद्द और ऐतिहासिक प्राचीन देवी मन्दिरों के इतर कुल देवियों के मन्दिरों में भी भक्तों का हुजूम दर्शन पूजन के लिए उमड़ रहा है। जनपद के मऊ पहाड़ी राजापुर कर्वी आदि के ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में स्थानीय कुल देवियों की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है।

 Chaitra Navratri 2018

मऊ थाना क्षेत्र में स्थापित प्राचीन ऐतिहासिक आनंदी माता मन्दिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बन्धोईन माता झारखंडी माता चौसठ योगिनी माता जैसी प्राचीन कुल देवियों की स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा विधिवत पूजा आराधना का दौर जारी है।

 Chaitra Navratri 2018

नवरात्रि के पावन अवसर पर किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबन्ध किए हैं। असामाजिक अवांछनीय तत्वों पर नजर रखने के लिए ख़ुफ़िया विभाग को भी एलर्ट किया गया है तो वहीं खाकी के जवान भी लगातार गश्त करते हुए ऐसे तत्वों पर नजर रख रहे हैं।

 Chaitra Navratri 2018

मां का विधिवत श्रंगार करते हुए उनकी आराधना स्तुति से जीवन को कल्याणमय बनाने की प्रार्थना आस्थावानों ने शक्ति स्वरूपणी से की।