19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

350 करोड़ की लागत से बनेगा लिंक एक्सप्रेस वे…बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा चित्रकूट

चित्रकूट की महत्वता को देखते हुए अब इसे अंतराष्ट्रीय स्तर पर कनेक्टिविटी दी जा रही है। इसके अंतर्गत 350 करोड़ की लागत से लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

यूपी सरकार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट को जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे निर्माण करने जा रही है। यह पूरा प्रोजेक्ट 350 करोड़ का है, इसका कार्य भी शुरू हो गया है। अब चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को नेशनल हाईवे-135 से जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में पशु तस्करों ने फायरिंग कर फैलाई दशहत, पत्थरबाजी कर उठा ले गए गौवंश

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा चित्रकूट

इस परियोजना के तहत एक लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा, जिसकी कुल लंबाई लगभग 17 किलोमीटर की होगी। इसके निर्माण से चित्रकूट तक पहुंचने का रास्ता और भी आसान और तेज हो जाएगा।इस परियोजना के लिए 13 गांवों की लगभग 166.55 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। अधिकारी इसे समय पर पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं।जानकारी के लिए बता दे कि लिंक एक्सप्रेसवे बेड़ी पुलिया, रामघाट और परिक्रमा मार्ग से जोड़ा जाएगा।

चित्रकूट एयरपोर्ट से भी जुड़ेगा एक्सप्रेस वे

डीएम चित्रकूट शिवशरण अप्पा ने बताया कि इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे को चित्रकूट एयरपोर्ट से जोड़ने की योजना भी बनाई गई है जिससे चित्रकूट का अन्य प्रदेशों के साथ सीधा संपर्क स्थापित होगा साथ ही एक लिंक रोड के जरिए उत्तर प्रदेश को मध्य प्रदेश के सतना जिले से जोड़ने की योजना पर भी काम चल रहा है जो दोनों राज्यों के बीच यात्रा और व्यापार को और सुलभ बनाएगा।