
पाकिस्तान की 18 वर्षीय तूफानी बल्लेबाज ने इस्लाम की खातिर लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास।
Ayesha Naseem : पाकिस्तान से बड़ी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की एक युवा खिलाड़ी आयशा नसीम ने महज 18 वर्ष की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। आयशा नसीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी अपने संन्यास की सूचना दे दी है। आयशा बड़े हिट लगाने के लिए मशहूर हैं। पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी नसीम की पावर हिटिंग की तारीफ कर चुके हैं।
दरअसल, इस छोटी सी उम्र में संन्यास लेने की मुख्य वजह आयशा ने इस्लाम को बताया है। आयशा नसीम का कहना है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ इस खेल को ही छोड़ रही है। वह अब इस्लाम के हिसाब से अपने आगे का जीवन जीना चाहेगी। इसी वजह से उसको क्रिकेट छोड़ने जैसा कड़ा फैसला लेना पड़ा है।
तीन साल पहले पाकिस्तान के लिए किया था डेब्यू
बता दें कि आयशा नसीम ने तीन साल पहले ही 2020 में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। आयशा नसीम ने अभी तक अपने करियर में कुल 30 टी20 इंटरनेशनल के साथ चार 4 वनडे मैच खेले हैं और इनमें बड़ी छाप छोड़ी है। आयशा के नाम टी20 में 369 रन दर्ज हैं, जिनमें उन्होंने 18 छक्के भी लगाए हैं।
यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत के लिए ऑटो ड्राइवर के बेटे ने किया डेब्यू
भारत के खिलाफ खेली थी तूफानी पारी
आयशा नसीम ने अपना आखिरी मैच इसी साल की शुरुआत में टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 में आयरलैंड की टीम के खिलाफ खेला था। इससे पहले विश्व कप में ही आयशा नसीम ने भारतीय टीम के खिलाफ 25 गेंद का सामना करते हुए 43 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 2 छक्के भी लगाए थे।
यह भी पढ़ें : जब सचिन तेंदुलकर ने अंडरवियर में टिशूपेपर डालकर वर्ल्ड कप में जिताया था मैच
Published on:
20 Jul 2023 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
