29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS, 2nd Test Pitch Report: एड‍िलेड की खतरनाक पिच पर टिक पाएंगे भारतीय बल्लेबाज? पिछली बार 36 पर हुए थे ऑलआउट, जानें पिच और मौसम का हाल

एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, जबकि 6 दिसंबर को बारिश की 88 प्रतिशत संभावना है।

2 min read
Google source verification

India vs Australia 2nd Test, Adelaide Pitch and weather report: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का दूसरा मुक़ाबला कल यानि 6 दिसंबर से खेला जाएगा। एडिलेड ओवल में खेला जाने वाला यह मैच डे -नाइट टेस्ट होगा। पिछली बार जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया से इस मैदान पर डे -नाइट टेस्ट खेला था तब टीम मात्र 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। लेकिन इस सीरीज का पहला मौकाबला भारत जीत चुका है और ऑस्ट्रेलिया पर अब बढ़त बनाने को बेकरार है। तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं एडिलेड ओवल की पिच और मौसम का हाल।

ऐसी है एडिलेड ओवल की पिच -
एडिलेट की पिच में छह मिलीमीटर की घांस देखने को मिलेगी। इससे गेंद को उछाल मिलेगा और तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी। क्योंकि यह मैच डे -नाइट है शाम के वक़्त हवा चलेगी जिससे गेंद को स्विंग और सीम भी मिलेगी। पिछली बार जब भारत यहां खेलने आया था, तो मैच तीन दिन में खत्म हो गया था।

मौसम का हाल -
एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, 6 दिसंबर को बारिश की 88 प्रतिशत संभावना है। ओवरकास्ट कंडीशन रहेंगी जिसकी वजह से गेंदबाजों को स्विंग और सीम मिलेगा। एडिलेड में शाम की रोशनी में बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है। ऐसे में गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी रहेंगे जबकि दूसरे दिन से मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

एडिलेड में भारत का रिकॉर्ड -
भारत ने एडिलेड में 13 टेस्ट मैच खेले हैं जहां उसे सिर्फ 2 में जीत मिली है जबकि 8 टेस्ट मैच में उसे हार मिली है। वहीं एडिलेड में दोनों के बीच 3 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में कुल 82 टेस्ट खेले हैं जिसमें से उसे 45 में जीत मिली है जबकि 18 में हार वहीं 19 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

#BGT2025में अब तक
Story Loader