28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व कप क्रिकेट 2019 : अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश पहुंचा शिखर पर, बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर

इससे चार साल पहले बांग्लादेश ने बनाया था 329 रन शाकिब अल हसन ने लगाया 43वां अर्धशतक मुशिफिकुर रहीम का यह 34वां पचासा है

2 min read
Google source verification
Bangladesh

विश्व कप क्रिकेट 2019 : अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश पहुंचा शिखर पर, बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर

लंदन : आईसीसी विश्व कप क्रिकेट 2019 के अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश ने सभी टीमों को सतर्क कर दिया है कि उसे हल्के में लेने की कोई गलती नहीं करे। मुश्फिकुर रहीम (78) और शाकिब अल हसन (75) के अर्धशतकों और अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी सहयोग से उसने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। बांग्लादेश ने रविवार को जारी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस हारकर निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 330 रनों का स्कोर खड़ा किया।

ये भी पढ़ें : गूगल ने दुनियाभर के यूजर्स को भेज दिया विराट कोहली का संदेश, मांगनी पड़ी माफी

बांग्लादेश का यह सर्वोच्च स्कोर

बांग्लादेश का यह विश्व कप क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले उसने चार साल पहले 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में छह विकेट पर 329 रनों का स्कोर खड़ा किया था और आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप क्रिकेट 2019 के अपने पहले मैच में इंग्लैंड के लंदन शहर के द ओवल स्टेडियम में इस रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया कीर्तिमान रख दिया। इसी के साथ इस विश्व कप में 300 से ज्यादा रन बनाने वाली वह पहली टीम भी बन गई।
300 रनों की बात करें तो बांग्लादेश ने अपने वनडे करियर में यह 14वीं बार 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है। पहली बार उसने 17 मार्च 2006 को केन्या के खिलाफ तीन सौ से ज्यादा का स्कोर बनाया था। यह रिकॉर्ड उसने केन्या में मेजबानों के खिलाफ बोगरा स्टेडियम में खेलते हुए सात विकेट पर 301 रन का स्कोर खड़ा किया था। तब से लेकर अब तक वह 14 बार तीन सौ से अधिक की पारी खेल चुका है।

ये भी पढ़ें : विश्व कप क्रिकेट : आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया, वार्नर व फिंच ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के टॉप-5 स्कोर






























330/6दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ02 जून 1996
329/6पाकिस्तान के खिलाफ17 अप्रैल 2005
326/3पाकिस्तान के खिलाफ04 मार्च 2014
324/5श्रीलंका के खिलाफ25 मार्च 2017
322/4स्कॉटलैंड के खिलाफ05 मार्च 215

ये भी पढ़ें : विश्व कप क्रिकेट 2019 : वकार यूनिस का मानना है कि वापसी करेगी पाकिस्तान, कमजोर आंकना मूर्खता

रिकॉर्ड बनाने में सभी बल्लेबाजों का मिला सहयोग

द ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को इस स्कोर तक पहुंचाने में शाकिब अल हसन और मुशिफिकुर रहीम के अलावा भी सभी बल्लेबाजों ने उपयोगी अंशदान दिया। तमीम इकबाल ने 16 रन बनाए तो सौम्य सरकार ने 42 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद मिथुन ने 21 बनाए तो महमुदुल्लाह ने नाबाद 46 रन की पारी खेली। इस स्कोर तक पहुंचने में मोसद्देक हुसैन ने भी 26 रनों का योगदान दिया, जबकि मेहदी हसन पांच रन पर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें : विश्व कप क्रिकेट 2019 : गेंदबाजों के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने दिखाया दम, श्रीलंका को 10 विकेट से हराया

शाकिब का 43वां अर्धशतक

इस मैच में शाकिब अल हसन ने अपना 43वां अर्धशतक लगाया तो मुशिफिकुर रहीम का यह 34वां अर्धशतक था। शाकिब ने 84 गेंदों की पारी में आठ चौके और एक सिक्स लगाया तो रहीम ने 80 गेंदों की पारी में आठ चौके जड़े।