7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Champions Trophy 2025 में इन पांच बल्लेबाजों पर रहेगी सभी की नजर, मैच का रुख पलटने की रखते हैं काबिलियत

Champions Trophy 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा, जिसका फाइनल 9 मार्च खेला जाएगा।

2 min read
Google source verification

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होना है। इस टूर्नामेंट में विश्व की शीर्ष 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। मिनी वर्ल्ड कप के तौर पर पहचाने जाने वाले टूर्नामेंट के शुरुआत से पूर्व आइए उन खिलाड़ियों पर डालते हैं नजर, जो किसी भी मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं।

फखर जमान (पाकिस्तान)

आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी 2017 की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले दाएं हाथ के पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान ट्राई नेशन वनडे सीरीज में अच्छे लय में नजर आए थे। चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं। अब तक उन्होंने पाकिस्तान के लिए 85 वनडे मैच में 46.50 की औसत और 94.23 की स्ट्राइक रेट से 3627 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 17 अर्द्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 210 रन है।

डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी ऑलराउंडर डेरिल मिशेल एशियाई परिस्थितियों में किसी भी टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं। कीवी टीम के लिए उन्होंने 45 वनडे मैच में 50.42 की औसत और 97.89 की स्ट्राइक रेट से कुल 1765 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 134 रन है। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 45 वनडे में 5.70 की इकॉनमी से कुल 13 विकेट चटकाए हैं।

हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन 58 वनडे मैचों में 44.12 की औसत और 117.44 की स्ट्राइक रेट से कुल 2074 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल हैं। आक्रामक बल्लेबाजी और स्पिन अच्छे तरीखे से खेलने की काबिलियत रखने वाले खिलाड़ी के तौर पर उन्हें पहचाना जाता है।

श्रेयस अय्यर (भारत)

दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की मिडिल ओवर में सूझबूझ भरी पारी खेलते हैं। सबसे अहम यह है कि दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता भारत के अभियान के लिए उन्हें महत्वपूर्ण बनाती है। श्रेयस अय्यर ने अब तक भारत के लिए कुल 65 वनडे खेले हैं, जिसमें 48.18 की औसत और 102.48 के स्ट्राइक रेट से कुल 2602 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में भारत के लिए 5 शतक और 20 अर्द्धशतक लगाए हैं। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 128 रन है।

बेन डकेट (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन डकेट 19 वनडे मैच में 46.16 की औसत और 102.71की स्ट्राइक रेट से कुल 831 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 107 रन है। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से मिले मौके को बेहतर तरीके से भुनाया है। उन्हें आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। सबसे अहम बात यह है कि विभिन्न परिस्थितियों में खुद को ढालने की उनकी क्षमता उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के लिए गेम-चेंजर बना सकती है।

चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी अन्य खबरों के लिए निम्नवत क्लिक करें...

IND vs PAK, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के सामने भारत का बुरा हाल, 5 मैचों में मात्र इतने जीती है टीम इंडिया

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी में इन 5 टीमों से अब तक नहीं हारा भारत, वहीं इस टीम से कभी मैच नहीं जीती इंडिया

India Schedule for Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, अब जान लें कब कब होंगे भारत के मुकाबले