scriptIND vs BAN Weather Report: दुबई की चिलचिलाती गर्मी में पहले बैटिंग करना होगा सही फैसला या बॉलिंग? | champions trophy 2025 IND vs BAN 2nd Match Weather and pitch Report India vs Bangladesh Squad and match report | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN Weather Report: दुबई की चिलचिलाती गर्मी में पहले बैटिंग करना होगा सही फैसला या बॉलिंग?

Champions trophy 2025, IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के आंकड़ों पर नजर डाले तो दोनों टीमों के बीच एक बार भिड़ंत हुई हैं, जिसमें भारत ने बांग्लादेश को हराया है।

भारतFeb 19, 2025 / 04:25 pm

satyabrat tripathi

Champions trophy 2025, India vs Bangladesh: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करेंगे जबकि बांग्लादेश टीम की कमान नजमुल हुसैन शांतो के हाथों में होगी। दोनों टीमें हाल ही में अलग-अलग वनडे मैचों की सीरीज खेलकर टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025 से पहले बाबर आजम को लगा झटका, शुभमन गिल ने छीन लिया नंबर-1 का ताज

भारतीय टीम जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी, वही वेस्टइंडीज से आखिरी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी वाली बांग्लादेश की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी।
वैसे भारत और बांग्लादेश के बीच आंकड़ों पर नजर डाले तो दोनों टीमों के बीच कुल 41 वनडे खेले गए हैं। इन मुकाबलों में भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने बांग्लादेश को 32 वनडे में हराया है, जबकि उसे 8 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है। अगर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के आंकड़ों पर नजर डाले तो दोनों टीमों के बीच एक बार भिड़ंत हुई हैं, जिसमें भारत ने बांग्लादेश को हराया है।

दुबई में मौसम का मिजाज

वैसे दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले के आंकड़ों के अलावा क्रिकेट फैंस की निगाहें सबसे अधिक जिस पर टिकी होंगी, वह है मौसम। एक्यूवेदर के पूर्वानुमान के आधार पर दुबई के मौसम की बात करें तो सुबह आसमान में बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश के भी आसार हैं, लेकिन दोपहर होते-होते आसमान साफ होगा और धूप खिली होगी। शहर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। चूंकि यहां की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए समान रूप से संतुलित मानी जाती हैं, लिहाजा शुरुआती में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। वहीं, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजी के लिए आसान होती जाएगी। बीच के ओवर में स्पिनर्स को भी पिच से मदद मिलने की संभावना है। यहां टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025: विवाद के बाद बैकफुट पर PCB, पाकिस्तान में लगाया गया भारत का राष्ट्रीय ध्वज

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, केएल राहुल, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर।
बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजिद हसन, तौहिद हृदोय, मुस्तफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, जाकेर अली अनिक, मेहंदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन एमोन, नसुन अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN Weather Report: दुबई की चिलचिलाती गर्मी में पहले बैटिंग करना होगा सही फैसला या बॉलिंग?

ट्रेंडिंग वीडियो