ENG vs IND 1st Test: अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद नव-नियुक्त कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया का पहला बड़ा इम्तिहान इंग्लैंड दौरे पर होने वाला है। भारतीय टीम यहां इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसका आगाज 20 जून से होना है। इस दौरे को सफल बनाने के लिए जहां भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, वहीं मेजबान इंग्लैंड मेहमानों की कमजोरियों पर नजर गड़ाए हुए है। इसी कड़ी में आईसीसी के एक शो में चर्चा करते हुए पूर्व भारतीय कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग-11 का चयन किया है।
रवि शास्त्री ने शुक्रवार (20 जून) से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए अपनी चुनी गई भारतीय प्लेइंग-11 में कुलदीप यादव को शामिल नहीं किया है। साथ ही अर्शदीप सिंह को भी टेस्ट कैप पहनने का मौका नहीं दिया है।
रवि शास्त्री ने भारतीय प्लेंइंग-11 में 4 तेज गेंदबाजों की वकालत की। उन्होंने ऑलराउंडर और चौथे तेज गेंदबाज के स्थान के लिए नीतीश कुमार रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर को चुना। उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को अपने फ्रंटलाइन तेज गेंदबाजों के रूप में चुना, लेकिन उन्होंने परिस्थितियों के मुताबिक, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा का चयन किया।
जहां तब बल्लेबाजी क्रम का सवाल है तो रवि शास्त्री ओपनिंग जोड़ी के तौर पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को चुना। उन्होंने कप्तान गिल की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की बात कही और उन्हें चौथे नंबर पर जगह दी। रवि शास्त्री ने तीसरे नंबर के लिए साई सुदर्शन का चयन मुनासिब समझा। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी का अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है।
घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार खड़ा करने वाले और 8 साल बाद भारतीय टीम में जगह बनाने वाले करुण नायर को रवि शास्त्री ने 5वें नंबर पर जगह दी है, जबकि उप-कप्तान ऋषभ पंत को छठे नंबर पर रखा है। वहीं रवींद्र जडेजा को 7वें नंबर पर चुना है और वह रवि शास्त्री की चयनित भारतीय प्लेइंग-11 में शामिल किए गए एक मात्र स्पिनर है।
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
Published on:
17 Jun 2025 08:38 pm