2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ind vs Eng : रुट के शतक के बाद स्पिन के जाल में फसा भारत, इंग्लैंड ने मैच जीत सीरीज में की बराबरी

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 322 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद 236 रनों पर ढेर हो गई।

3 min read
Google source verification

image

Siddharth Rai

Jul 14, 2018

ind vs eng

Ind vs Eng : रूट के शानदार शतक की बदौलत भारत को 86 रनों से हरा इंग्लैंड ने सीरीज में की बराबरी

नई दिल्ली। मेजबान इंग्लैंड ने शनिवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 86 रनो से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 322 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद 236 रनों पर ढेर हो गई।

धोनी ने पूरे किए 10 हजार रन
भारत का आखिरी विकेट 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल (12) के रूप में गिरा। भारत के लिए सुरेश रैना ने 46 और कप्तान विराट कोहली ने 45 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी ने 37 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में वनडे क्रिकेट में 10,000 रन भी पूरे कर लिए। इंग्लैंड के लिए लियाम प्लकंट ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। डेविड विले और आदिल राशिद ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं। मार्क वुड को एक विकेट मिला।

रूट का शानदार शतक
इस से पहले जोए रूट (113) के बेहतरीन शतक के दम पर मेजबान इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 322 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। रूट के अलावा कप्तान इयोन मोर्गन ने 53 और डेविड विले ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली।रूट पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 116 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक ***** लगाया। रूट ने कप्तान के साथ 103 रनों की साझेदारी की और जब टीम अंत में फंस रही थी तब विले के साथ छठे विकेट के लिए 83 रन जोड़े।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसल किया
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जॉनी बेयर्सटो (38) और जेसन रॉय ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 10.2 ओवरों में 69 जोड़े। पिछले मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान करने वाले कुलदीप ने इस बार भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। कोहली ने उन्हें गेंद सफलता दिलाने को दी थी। कुलदीप ने कप्तान के भरोसे को जाया नहीं किया और बेयर्सटो को बोल्ड कर दिया। अगला शिकार उन्होंने जेसन को बनाया। जेसन 86 के कुल स्कोर पर कुलदीप की गेंद पर उमेश यादव को कैच दे बैठे।

कुलदीप फिर एक बार खतरनाक साबित हुए
कुलदीप हालांकि इस मैच में रन ज्यादा दे रहे थे। इंग्लिश बल्लेबाज उनके खिलाफ होमवर्क करके आए थे इस बात का अंदाजा मोर्गन और रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी से चला। यह दोनों बिना मुश्किल कुलदीप को खेल रहे थे। इस साझेदारी को भी हालांकि कुलदीप ने ही तोड़ा। उन्होंने 189 के कुल स्कोर पर मोर्गन को चलता किया। मोर्गन ने अपनी पारी में 51 गेंदें खेली जिसमें चार चौके और एक सिक्स शामिल है। दूसरे छोर से रूट रन गाति को बनाए रखे हुए थे। बेन स्टोक्स (5) को हार्दिक पांड्या ने रूट के साथ खड़े नहीं होने दिया। इस बीच उमेश यादव ने जोस बटलर (4) और युजवेंद्र चहल ने मोइन अली (13) को आउट कर इंग्लैंड को लगातार झटके दे थोड़ा परेशानी में डाल दिया।

रूट ने इंग्लैंड को संभाला
मेजबान टीम हालांकि दवाब में नहीं आई। रूट को अंत में विले का साथ मिला। दोनों ने मिलकर टीम को एक मजबूत स्कोर प्रदान किया। विले ने अंत में तेजी से 31 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से अपना पहला अर्धशतक जड़ा। भारत के लिए कुलदीप ने तीन सफलताएं हासिल कीं। उनके अलावा पांड्या, उमेश और चहल को एक-एक विकेट मिला। सिद्धार्थ कौल इस मैच में भी अपना खाता नहीं खोल पाए।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग