नताशा और हार्दिक के क्यूट बेटे अगत्स्या हाल ही में दो साल के हुए हैं। ऐसे में एक तरह से उनके बर्थडे सेलिब्रेशन का भी यह समय है।
'डीजे वाले बाबू' गर्ल के नाम से मशहूर नताशा और हार्दिक की केमेस्ट्री जबरदस्त है। दोनों एक साथ एक हैप्पी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।
दोनों ने साल 2020 में शादी की थी। बता दें कि नताशा शादी से पहले ही प्रेग्रेंट हो गईं थीं। नताशा अपने हॉटनेश और ग्लैमर के लिए फेमस हैं।