30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व कप क्रिकेट : पाकिस्तान के खिलाफ अपराजेय क्रम बरकरार रखने के लिए उतरेगा भारत

भारत विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार छह मैच जीत चुका है विश्व कप में इस बार अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है टीम इंडिया

4 min read
Google source verification
India vs Pakistan

मैनचेस्टर :आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के ग्रुप चरण के मैच में भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भिड़ेगी। यह भारत का ग्रुप चरण का चौथा मुकाबला है। इस महामुकाबले पर पूरे विश्व की नजर है। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होगा।

यह मुकाबला है खास

यह मुकाबला इसलिए भी खास है, क्योंकि इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच जो आखिरी मैच खेला गया था, वह 2017 का आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल था। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस वजह से कल के मैच में भारत को जीत के अलावा और कोई परिणाम मंजूर नहीं होगा। वह इसके लिए जी-जान लड़ा देगा। वहीं पाकिस्तान इस जीत के सिलसिले को बनाए रखने की कोशिश करेगा।

इसे भी पढ़ें : World Cup 2019: इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ जुड़े ऋषभ पंत, पहली फोटो आई सामने

टीम इंडिया है जबरदस्त फॉर्म में

इस विश्व कप की बात करें तो टीम इंडिया जबरदस्त फॉर्म में है। उसने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात दी तो दूसरे मैच में मौजूदा विश्व कप विजेता आस्ट्रेलिया को हराया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपराजेय है भारत

अगर विश्व कप की बात की जाए तो इन दोनों के बीच पहली बार आमना-सामना 1992 विश्व कप में हुआ था। यह वही विश्व कप था, जिसमें पाकिस्तान ने ट्रॉफी उठाई थी, लेकिन उसे इस टूर्नामेंट में भी भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा 2015 विश्व कप तक ये दोनों टीमें पांच और बार आमने-सामने हो चुकी हैं और हर बार भारत को जीत मिली है। विश्व कप में लगातार छह जीत का मनोवैज्ञानिक बढ़त निश्चित रूप से भारत को मिलेगा।

अगर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए ओवरऑल मैच की बात करें तो इन दोनों के बीच अब तक कुल 131 मैच हो चुके हैं। इसमें पाकिस्तान को 73 मैच जीत चुका है, जबकि भारत को 54 मैचों में जीत मिली है। इनके अलावा चार मैच इन दोनों के बीच अनिर्णीत रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : Cricket WC Record: AUS vs SL वर्ल्ड कप में कंगारूओं ने भारत को पछाड़ा, फिंच ने की स्टीव वॉ की बराबरी

अपने दिन पर पाकिस्तान कर सकती है उलटफेर

मगर टीम इंडिया को यह नहीं भूलना चाहिए कि विश्व कप में वह इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को मात दे चुकी है। हालांकि अपने पहले मैच में उसे न्यूजीलैंड से और पिछले मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। इसके अलावा श्रीलंका से उसका एक मैच बारिश के कारण रद्द हो चुका है और अंक तालिका में फिलहाल वह दो अंकों के साथ आठवें स्थान पर है, जबकि भारतीय टीम विश्व कप में अपराजेय चल रही है।

आमिर और वहाब लौटे फॉर्म में

पाकिस्तान के लिहाज से सबसे अच्छी बात यह है कि उसके दो सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज फॉर्म में लौट आए हैं। इन दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन स्पेल डाल कर उसे जीत से महरूम कर दिया था तो वहीं मोहम्मद आमिर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लेकर उसे बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया था। वह आमिर ही थे, जिन्होंने 2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट निकाल कर भारत को हार की तरफ धकेल दिया था।

इसे भी पढ़ें : World Cup IND vs PAK: इस मैदान पर टूर्नामेंट का होगा पहला मैच, क्या कहती है पिच रिपोर्ट

पाकिस्तान के बल्लेबाज भी कर रहे हैं अच्छा

विश्व कप में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इमाम उल हक और फखर जमान ने अच्छी शुरुआत दिलाई है। कप्तान सरफराज अहमद, बाबर आजम और मोहम्मद हफीज भी फॉर्म में हैं, लेकिन शोएब मलिक अभी तक नहीं चले हैं। पाकिस्तान उम्मीद करेगा कि भारत के खिलाफ भी ये सभी बेहतर प्रदर्शन करें। लेकिन संतुलित और विविधता से भरी भारतीय आक्रमण के सामने उनके लिए यह काम आसान नहीं होगा।

शिखर का न होना खलेगा टीम इंडिया

भारत के लिहाज से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे शिखर धवन का न होना खलेगा। वह चोटिल हैं। ऐसे में पारी की शुरुआत का जिम्मा रोहित शर्मा के साथ लोकेश राहुल पर रहेगा। रोहित और राहुल दोनों लय में हैं। कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे। नंबर चार पर विजय शंकर या दिनेश कार्तिक में से किसी को मौका मिलेगा। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी। वहीं हार्दिक पांड्या से टीम इंडिया को एक और विस्फोटक पारी की उम्मीद रहेगी।

सभी भारतीय गेंदबाज कर रहे हैं अच्छा

पिछले दो सालों से भारतीय गेंदबाज जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार शुरुआत और अंत में पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं तो मध्य ओवरों में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन कुलदीप यादव को खेलना भी उनके लिए आसान नहीं होगा।

दोनों टीमें (संभावित) :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

पाकिस्तान : सरफराज खान (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनैन, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर।