मोहम्मद शमी ने गोली की रफ्तार से उखाड़ा स्टंप, देखते रह गए लाबुशेन, देखें वीडियो
नई दिल्लीPublished: Mar 09, 2023 01:49:25 pm
IND vs AUS 4th Test : कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबा टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। उन्होंने मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया है। मोहम्मद शमी ने इस मौके को भुनाते हुए मार्नस लाबुशेन को खतरनाक गेंद डालकर पवेलियन भेज दिया है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर खेल रही है।


मोहम्मद शमी ने गोली की रफ्तार से उखाड़ा स्टंप, देखते रह गए लाबुशेन।
IND vs AUS 4th Test : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और बल्लेबाजों ने उनके फैसले को सही साबित किया। कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। उन्होंने मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया है। मोहम्मद शमी ने इस मौके को भुनाते हुए मार्नस लाबुशेन को खतरनाक गेंद डालकर पवेलियन भेज दिया है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर खेल रही है।