IND vs BAN : कोहली के पास सुनहरा मौका, पोंटिंग-संगकारा के रिकॉर्ड तोड़ रच सकते हैं इतिहास
नई दिल्लीPublished: Dec 04, 2022 10:03:15 am
IND vs BAN ODI Series : भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच आज रविवार को खेला जाएगा। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की भी वापसी होगी। वहीं, टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस सीरीज में दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और श्रीलंंकाई क्रिकेटर संगकारा के रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच सकते हैं।


कोहली के पास सुनहरा मौका, पोंटिंग-संगकारा के रिकॉर्ड तोड़ रच सकते हैं इतिहास।
IND vs BAN 1st ODI : न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से हारने के बाद टीम इंडिया तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए बांग्लादेश के दौरे पर है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच आज रविवार (4 दिसंबर) को खेला जाएगा। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ आराम पर चल रहे टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की भी वापसी होगी। भारतीय टीम इस सीरीज को हर हाल में जीतना चाहेगी। वहीं, टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस सीरीज में दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और श्रीलंंकाई क्रिकेटर संगकारा के रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच सकते हैं।