Harry Brook and Mohammed Siraj engage in brief war of words duringIND vs ENG, 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ल में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच तीसरे दिन उतार-चढ़ाव भरा मुकाबला देखने को मिला। इस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक और मोहम्मद सिराज के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जिसने सभी का ध्यान बरबस अपनी ओर खींचा।
दरअसल, यह वाकया इंग्लैंड की पहली पारी के 84वें ओवर के दौरान हुआ, जब बल्लेबाजी छोर पर मौजूद हैरी ब्रूक भारतीय स्पीड स्टार मोहम्मद सिराज की 5वीं गेंद को समझने में नाकाम रहे और गेंद उनके कोहनी से लगकर ऑफ साइड की तरफ गई। गेंद लगने से हैरी ब्रूक दर्द से तिलमिला उठे, वहीं मोहम्मद सिराज उन्हें थोड़ी देर के लिए घूरते हुए दिखाई दिए। इसी दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हुई। दोनों के बीच उस वक्त भी हुई नोंकझोक हुई जब एक रन लेकर नॉन स्ट्राइक पर हैरी ब्रूक पहुंचे।
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक भारत के खिलाफ पहली पारी में 99 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह वह अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक लगाने से चूक गए। हैरी ब्रूक ने इस पारी के दौरान 112 गेंदों का सामना किया और 11 चौके और 2 छक्के लगाए। इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक के अलावा पहल पारी में ओली पोप (106 रन), बेन डकेट (62 रन) की महत्वपूर्ण पारी खेली। इंग्लैंड की पूरी टीम 465 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
Published on:
22 Jun 2025 11:01 pm